Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Truck rammed two buses parked on the roadside, entered a shop, two injured, incident at Byohari bus stand
{"_id":"67ad7d507e6d0929ce0d988b","slug":"truck-rammed-two-buses-parked-on-the-roadside-entered-a-shop-two-injured-incident-at-byohari-bus-stand-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2622749-2025-02-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: सड़क किनारे खड़ी बसों को रौंदते हुए दुकान में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, हादसे में दो लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: सड़क किनारे खड़ी बसों को रौंदते हुए दुकान में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, हादसे में दो लोग घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Thu, 13 Feb 2025 01:19 PM IST
शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो बसों को रौंदते हुए दो दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। गुरुवार सुबह हुए इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
बताया गया कि गुरुवार तड़के ब्यौहारी बस स्टैंड के पास सड़क किनारे दो बसें खड़ी थीं, जो सुबह नंबर लेकर अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थीं। इससे पहले रीवा से शहडोल की ओर आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक पहले डिवाइडर से टकराया, जिससे चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो बसों को रौंदते हुए दो दुकानों को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे काफी नुकसान हुआ। गनीमत रही कि घटना सुबह-सुबह घटी, जब सड़क पर कोई मौजूद नहीं था और दुकानें भी बंद थीं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक और बस में सो रहे एक परिचालक को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ब्यौहारी में भर्ती करवाया है।
पुलिस के अनुसार ट्रक रीवा से शहडोल की ओर आ रहा था और खाली था। इस दुर्घटना में सड़क किनारे खड़ी दीपक कंपनी की दो बसों को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि दुकानों में रखा सारा सामान भी बर्बाद हो गया। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। हादसे की जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।