मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे क्रमांक 52 पर शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, हादसे में 4 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए देवास रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, तीनों ट्रक इंदौर से ब्यावरा की ओर जा रहे थे। इस दौरान शाजापुर से गुजर रहे एक वाहन चालक ने सड़क पर बैठी हुई गाय को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसके चलते दूसरा वाहन उससे टकरा गया। इसी तरह तीसरा वाहन भी आकर भिड़ गया। यह भिड़ंत इतनी तेज थी कि इसमें जयपाल पिता छोटूलाल और अजीत यादव निवासी उत्तरप्रदेश की मौत हो गई। वहीं, चंद्रकांत पिता गोपाल और हरिओम पिता गोपाल निवासी उत्तरप्रदेश को गंभीर अवस्था में देवास रेफर किया गया है। शेष दो घायल, राशिद और देवेंद्र का शाजापुर जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
ट्रक चालक के साथी हरिओम ने बताया कि वे चंदोर से आ रहे थे और गोरखपुर जा रहे थे, इसी दौरान शाजापुर बायपास पर यह हादसा हो गया। लालघाटी थाने के सब-इंस्पेक्टर हेमंत पटेल ने बताया कि ट्रक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जिनका पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में किया जा रहा है, और 4 घायलों में से 2 गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें देवास अस्पताल में रेफर किया गया है।