शिवपुरी जिले में सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-46 नयागांव के पास बाबा ढाबा के सामने फोर लाइन राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक गाय आ जाने से इंदौर से यूपी जा रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। स्कॉर्पियो में दो लोग सवार थे, जिनको मामूली चोटें आई है।
जानकारी के अनुसार, चालक राजू साहनी निवासी बहराइच (यूपी) से इंदौर से जा रहे थे। अचानक बाबा ढाबा के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाय स्कॉर्पियो के सामने आ गई, जिसके कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर कर पलट गई, जिसकी पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।सतनवाड़ा थाना प्रभारी सुनील राजपूत का कहना है कि कार में दो लोग सवार थे, जिनको मामूली चोटे आई थी, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है।
यह भी पढ़ें: पैसे नहीं मिले तो बैंक का स्ट्रांग रूम काटकर 734 चेक ही ले गया चोर, पुलिस तलाश रही वजह
कार पलटने की आवाज सुनकर ढाबे में बैठे लोग बाहर की तरफ भागे। गाड़ी के पास पहुंचकर दोनों सवारों को बाहर निकाला। एंबुलेंस को फोन किया, अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। सतनवाड़ा थाना प्रभारी सुनील राजपूत के अनुसार, घायलों ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। दोनों व्यक्ति मड़ीखेड़ा डेम की नल-जल योजना का काम देखते हैं।
यह भी पढ़ें: सानौधा में चला प्रशासन का बुलडोजर, हिंदू युवती को भगाकर ले जाने वाले युवक की दुकानें तोड़ी