सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम रेदुआरिया में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का नाम सुलेखा बंसल बताया गया है, जो सुबह करीब 6 बजे अपने घर से बाजार की ओर निकली थी। तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
हादसे की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी। इस हृदयविदारक घटना से गुस्साए परिजनों ने 9 बजे से सड़क पर बैठकर हड़ताल शुरू कर दी और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। उन्होंने दोषी चालक को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग के साथ 20 लाख रुपये मुआवजे की भी मांग की।
पढे़ं: नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर की अनूठी पहल, स्वच्छता में सीहोर को नंबर बनाने अपनाया ये तरीका; हो रही तारीफ
परिजनों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन हरकत में आया। मौके पर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी, एसडीएम चुरहट और तहसीलदार पहुंचे और परिजनों को शांत कराने की कोशिश की। करीब तीन घंटे की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।