सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व से बुधवार को एक बेहद रोमांचक और दुर्लभ दृश्य का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा गया कि रिजर्व क्षेत्र के कोर रेंज में जैसे ही T17 नाम का बाघ T28 बाघिन के पास पहुंचा, उसने खुशी और उत्साह में एक लंबी छलांग लगाकर उसकी ओर दौड़ लगा दी। इसके बाद वह बाघिन के चारों ओर घूमता रहा, मानो लंबे इंतजार के बाद अपने साथी से मिलने की खुशी जता रहा हो।
पर्यटक राज बहादुर सिंह, जो इस अद्भुत दृश्य के साक्षी बने, उन्होंने बताया कि वे कई बार टाइगर रिजर्व घूम चुके हैं, लेकिन इस तरह का रोमांचक और भावनात्मक क्षण उन्होंने पहली बार देखा। उन्होंने इसे इंसानी प्रेम से तुलना करते हुए कहा कि जैसे प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने को आतुर होता है, वैसे ही यह बाघ भी अपने प्रेम की ओर दौड़ा चला आया। इस दुर्लभ दृश्य को पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया और बुधवार सुबह 10 बजे के करीब इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया।
पढ़ें: 12 मिनट तक लोगों ने स्वेच्छा से बंद रखी लाइट, ट्रैफिक भी थमा; पूरे शहर में ब्लैक आउट
वहीं, संजय टाइगर रिजर्व के डीएफओ राजेश कन्ना टी ने पुष्टि करते हुए बताया कि वीडियो रिजर्व क्षेत्र का ही है और इसमें बाघ-बाघिन के बीच प्रजनन से पहले का स्वाभाविक व्यवहार देखा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों के दौरान पर्यटकों को जानवरों से उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए ताकि उनका प्राकृतिक व्यवहार बाधित न हो। प्रबंधन की दृष्टि से यह घटना सकारात्मक संकेत है जो क्षेत्र में स्वस्थ बाघ प्रजनन के संकेत देती है।