निवाड़ी जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की करीब 9 छात्राएं अचानक बीमार पड़ गईं। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। निवाड़ी कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े तत्काल स्कूल पहुंचीं और पूरे मामले का जायजा लिया। कलेक्टर ने छात्राओं से बातचीत कर उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली और स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एंबुलेंस बुलाकर सभी बीमार छात्राओं को जिला अस्पताल भिजवाया।
बीमार पड़ी छात्राओं ने बताया कि उन्होंने दोपहर में मध्यान भोजन किया था, जिसके कुछ ही समय बाद उन्हें चक्कर आने लगे और कमजोरी महसूस होने लगी। छात्राओं का यह भी कहना है कि उनकी कक्षाएं धूप में लगाई गई थीं। उन्होंने कई बार शिक्षकों से धूप से हटाने का अनुरोध किया, लेकिन उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया। तेज धूप और भोजन के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद कुछ छात्राएं बेहोश जैसी स्थिति में आ गईं।
जिला अस्पताल में सभी छात्राओं का तत्काल उपचार शुरू किया गया। इस संबंध में निवाड़ी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल झामनानी ने बताया कि मामला फूड प्वाइजनिंग से जुड़ा हो सकता है। मध्यान भोजन के सैंपल की जांच कराई जा रही है, ताकि वास्तविक कारण स्पष्ट हो सके। वहीं, इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. आदर्श तिवारी ने बताया कि छात्राओं की तबीयत फूड प्वाइजनिंग अथवा हीट स्ट्रोक के कारण बिगड़ सकती है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण सामने आएगा।
ये भी पढ़ें- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व: अब दूसरों को कैसे दिखाएंगे वन्यजीवों के संग बिताए यादगार पल? बदल गए जंगल सफारी के नियम
डॉ. तिवारी के अनुसार फिलहाल सभी छात्राओं की हालत नियंत्रण में है और वे पूरी तरह स्टेबल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार दिया जा चुका है और डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। कलेक्टर जमुना भिड़े ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मामले की गंभीरता से जांच की जाए और भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।