टीकमगढ़ जिले में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश जारी है, जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं। टीकमगढ़ झांसी मार्ग पर पड़ने वाला ज्योरा सुबह 7:00 बजे से उफान पर है, जिसके चलते सड़क संपर्क टूट गया है, लेकिन कुछ लोग वाहन को उफनते नाले से निकाल अपनी जान जाेखिम में डाल रहे हैं। प्रशासन की ओर से वहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं, स्थानीय लोग वाहन चालकों को समझा भी रहे हैं, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं।
ज्योरा गांव के रहने वाले संदीप ने बताया कि पिछले 12 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते शनिवार की सुबह 7:00 से ज्योरा नाला उफान पर है जिसमें टीकमगढ़ झांसी का सड़क संपर्क टूट गया है लेकिन नाले को कार चालक उफनते नाले को पार कर रहे हैं इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है संदीप का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए ना ही पुलिस का इंतजाम है और ना ही वेरीकेट्स लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें-
सीएम डॉ. मोहन यादव 13 से 19 तक विदेश यात्रा पर, अब दुबई और स्पेन से आएगा निवेश
पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन यंत्री कहते हैं कि टीकमगढ़ झांसी सड़क मार्ग एमपीआरडीसी में आता है और एमपीआरडीसी के अधिकारी सागर में बैठते हैं उन्हें सूचना दे दी गई है। जल्दी वहां पर व्यवस्था कर दी जाएगी। वीडियो वायरल में आप देख सकते हैं कि एक कार चालक किस तरह रिस्क लेकर उफनते नाले को पार कर रहा है, जबकि ग्रामीण लगातार उसको समझा रहे हैं कि पानी उफान पर है इसको पर मत पार करिए, लेकिन कर चालक नहीं मानता है।