Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Tikamgarh allegation of not getting bed for pregnant woman is false she had gone out due to discomfort to heat
{"_id":"680f03cd5ff34996f50a254e","slug":"video-of-a-pregnant-woman-from-the-district-hospital-premises-went-viral-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2885108-2025-04-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: गर्भवती महिला को बेड न मिलने का आरोप झूठा, अधिकारी बोले- गर्मी से बेचैनी होने पर बाहर गई थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: गर्भवती महिला को बेड न मिलने का आरोप झूठा, अधिकारी बोले- गर्मी से बेचैनी होने पर बाहर गई थी
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Mon, 28 Apr 2025 01:12 PM IST
टीकमगढ़ जिले में रविवार शाम टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय का गर्भवती महिला का वीडियो अस्पताल परिसर में लेटने और बेड न मिलने का वायरल हुआ था। इस वीडियो को टीकमगढ़ कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए। रात में ही टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर अमित शुक्ला द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में रामेली लोधी गर्भवती महिला 27 अप्रैल की दोपहर तीन बजकर 56 मिनट पर भर्ती हुई थी। उनका लगातार उपचार मैटरनिटी वार्ड में किया जा रहा है।
महिला को डिलीवरी के लिए समय था। गर्भवती महिला द्वारा बताया गया कि दोपहर के समय उन्हें गर्मी एवं बेचैनी महसूस हुई थी, जिसके लिए वह अपने रिश्तेदार के साथ बाहर टहलने के लिए निकल आई। इस दौरान उनको अचानक गैस बनने लगा, जिसके कारण वह जमीन पर लेट गई। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सिविल सर्जन ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वायरल वीडियो में बताया गया है कि अस्पताल में गर्भवती महिला को बेड नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि मैटरनिटी के वार्ड में कुल 19 में भर्ती हुए एवं वार्ड में 12 बेड खाली हैं। रात में ही टीकमगढ़ एसडीएम लोकेंद्र सिंह टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचे। उनके साथ सिविल सर्जन अमित शुक्ला और उन्होंने गर्भवती महिला उसके परिजनों से बातचीत की तो उसने बताया कि वह लाइट चली जाने के कारण बाहर गई थी, तभी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कुछ दिन पहले भी एक वीडियो टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय का वायरल हुआ था, जो 13 सेकेंड का था, जिसमें एक बेटा हाथ में बोतल पकड़े था और पिता का इलाज हो रहा था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।