इंदौर की ओर जा रही एक बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में त्रिवेणी पुल पर एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के कारण इंदौर रोड पर लगभग 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे एंबुलेंस को भी घटनास्थल तक पहुंचने में काफी मशक्कत करना पड़ी।
नानाखेड़ा थाना के एसआई सुरेश ने बताया कि उज्जैन से इंदौर की ओर जा रही रॉयल बस (क्रमांक GJ 02 W 1032) का चालक गलत दिशा से तेज रफ्तार में ओवरटेक कर रहा था, तभी उसने सामने से आ रही ऑटो (क्रमांक MP 13 R 2839) को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक ऑटो को घसीटता हुआ ले गया, जिससे ऑटो में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मौका लगते ही बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे के कारण पुल पर लंबा जाम लग गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें:
ग्वालियर का अभागा गांव! जहां सड़कें न होने से युवाओं की नहीं हो पा रही शादी; इंतजार में हो रहे अधेड़
नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि जब प्रशांति धाम के पास पॉइंट लगा था, तभी कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि त्रिवेणी ब्रिज पर एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें एक बस ने ऑटो को टक्कर मारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस को सूचना दी। राहगीरों की मदद से पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो और बस को सड़क के किनारे करवाया, लेकिन तब तक लंबा जाम लग चुका था।
ये भी पढ़ें:
वन्यजीवों के लिए स्वर्ग बन रहा गांधीसागर अभ्यारण्य, दुर्लभ वन्यजीव स्याहगोश कैमरे में हुआ कैद
इंदौर रोड पर 5 किमी लंबा जाम
इंदौर रोड पर सिक्स लेन का निर्माण कार्य चल रहा है, और त्रिवेणी ब्रिज का केवल एक हिस्सा चालू है। ब्रिज पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क पर खड़े थे, वहीं ऑटो में सवार दोनों युवकों के शव भी सड़क पर पड़े थे। इसके चलते इंदौर रोड पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आवागमन करने वाले लोग एक घंटे तक फंसे रहे, इस दौरान स्कूल बसें भी जाम में फंस गईं। एंबुलेंस चालक ने बताया कि जाम लगने के कारण उसे घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हुई। दोनों शव 45 मिनट तक सड़क पर पड़े रहे। बाद में शवों को चरक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया गया है। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हालांकि, पता चला है कि मृतकों में से एक ऑटो चालक है।