भारत-न्यूजीलैंड टीम के बीच रविवार को होने वाले क्रिकेट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे जहां उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन कर टीम की जीत के लिए आशीर्वाद लिया। महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने बताया कि के एल राहुल ने नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल का जाप किया। राहुल ने नंदी जी के कान में मनोकामना भी कही और नंदी को जल अर्पित किया। पूजन के दौरान के एल राहुल केसरिया दुपट्टा डाले हुए थे। इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने गर्भगृह की देहरी से पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया।
पहले भी दर्शन को आ चुके हैं केएल राहुल
के एल राहुल इससे पहले भी कई बार महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आ चुके हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भगवान शिव से जुड़ी तस्वीरें और संदेश साझा करते हैं। दर्शन के बाद मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक सिम्मी यादव ने केएल. राहुल का स्वागत एवं सम्मान किया।
ये भी पढ़ें- महाकाल के दर्शन कर बोलीं गायिका सोना महापात्रा- यहां मुझे ऊर्जा मिली, नया साल बहुत अच्छा बीतेगा
महाकाल महोत्सव मे जनजातीय लोकनृत्यों की रही भव्य प्रस्तुति
धर्म और संस्कृति की नगरी उज्जैन में 1योजित ‘श्री महाकाल महोत्सव’ के अंतर्गत विभिन्न जनजातीय लोककलाओं एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सजीव और मनोहारी झलक देखने को मिल रही है। महोत्सव में जनजातीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सीधी जिले के उपेन्द्र सिंह एवं उनके साथीगण द्वारा गोंड जनजातीय ‘करमा नृत्य’ की ऊर्जावान प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात डिण्डोरी जिले के दयाराम एवं उनके साथीगण ने बैगा जनजातीय ‘परधौनी नृत्य’ की प्रस्तुति दी। आगे गोटेगांव के कमलेश नामदेव एवं उनके साथीगण द्वारा ‘अहिराई नृत्य’ की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। वहीं कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति छिंदवाड़ा की अंकिता एवं उनके साथीगण द्वारा भारिया जनजातीय ‘सैताम नृत्य’ के रूप में हुई। श्री महाकाल महोत्सव के माध्यम से मध्यप्रदेश की समृद्ध जनजातीय संस्कृति, परंपराओं एवं लोककलाओं का भव्य प्रदर्शन हो रहा हैl