उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक पूरन लाल बैगा (30) की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, मृतक पूरन लाल बैगा बड़ागांव का निवासी था और घटना के वक्त अपनी हार्डवेयर दुकान से काम कर लौट रहा था। जैसे ही वह कमला नर्सिंग होम के पास नेशनल हाईवे पर पहुंचा, तभी एमपी 18 ZD 1434 नंबर की एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पूरन की मौके पर ही मौत हो गई।
चालक वाहन छोड़कर फरार, पुलिस जुटी जांच में
हादसे के बाद कार चालक वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर बिरसिंहपुर पाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। सोमवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक पूरन अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है।
यह भी पढ़ें- Sonam Raghuwanshi: सोनम रघुवंशी ने गाजीपुर में किया आत्मसमर्पण, गिरफ्तार की गई; पढ़ें चौंकाने वाला खुलासा
कार नंबर से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश
थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि कार की नंबर प्लेट के आधार पर रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकाली जा रही हैं और चालक की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।
स्थानीयों ने उठाई ट्रैफिक सुधार की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइपास मार्ग पर वाहन बेहद तेज गति से चलते हैं और ट्रैफिक नियंत्रण के कोई ठोस उपाय नहीं हैं। आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन स्थायी समाधान अब तक नहीं निकला। लोगों ने स्पीड ब्रेकर और निगरानी कैमरे लगाने की मांग प्रशासन से की है।पुलिस ने मृतक के परिजनों को उचित सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है और कहा है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। वहीं, पूरन की असामयिक मौत से उसके गांव में गहरा शोक व्याप्त है।