Hindi News
›
Video
›
City & states
›
Disha Patani House Firing: Fifth accused in Disha Patani's house firing case arrested in encounter
{"_id":"68ce6870593ae15ce40654e4","slug":"disha-patani-house-firing-fifth-accused-in-disha-patani-s-house-firing-case-arrested-in-encounter-2025-09-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Disha Patani House Firing: दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में 5वां आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Disha Patani House Firing: दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में 5वां आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Sat, 20 Sep 2025 02:10 PM IST
यूपी में नहीं आएंगे, बाबा की पुलिस के आगे नही आएंगे। यह कहते हुए गिड़गिड़ाता यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाला पांचवां आरोपी रामनिवास है। मुठभेड़ में घायल रामनिवास पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा।
अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। बीते दिनों दो बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था। जबकि दो आरोपियों नकुल व विजय को बीते दिन दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अब पांचवें आरोपी रामनिवास को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। एक-एक कर सभी आरोपियों को कानून के दायरे में लाया जा रहा है।
आपको बता दें कि बरेली के शहर कोतवाली इलाके में चौपुला के पास अभिनेत्री के घर पर हुई फायरिंग का मामला देश भर में सुर्खियों में है। यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में गाजियाबाद में दो बदमाशों रविंद्र व अरुण को बुधवार को ढेर कर दिया था। 17 वर्ष के दो आरोपी शुक्रवार की सुबह दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए।
एसएसपी अनुराग आर्य ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू के दाएं पैर में गोली लगी है। वह राजस्थान के गांव बेडकला, थाना जैतारण, जिला बियावर का निवासी है। उससे एक पिस्टल व कुछ कारतूस मिले हैं। मौके पर बदमाशों की बाइक पड़ी मिली। वह 25000 रुपये का इनामी है। उसे फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी में भर्ती कराया गया।
आरोपी ने कबूल किया कि वह दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने आए बदमाशों का साथी था। उसे रेकी की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अलावा घटना के लिए एक चोरी की बाइक का जुगाड़ करने की जिम्मेदारी उसे दी गई थी। एसएसपी ने बताया कि रेकी रामनिवास ने ही की, वह घटना के दौरान भी आसपास ही था। हालांकि उसने सफाई दी कि घटना से पहले वह चला गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।