Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Nagaur News: Health officials have not been paid for 3 months, sitting on strike in CMHO office
{"_id":"66f3dd041221d4993e022992","slug":"a-district-in-rajasthan-where-health-officials-are-not-getting-timely-payments-nor-health-related-equipment-ajmer-news-c-1-1-noi1346-2144897-2024-09-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nagaur News : स्वास्थ्य अधिकारियों को तीन महीने से नहीं हुआ भुगतान, सीएमएचओ कार्यालय में धरने पर बैठे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nagaur News : स्वास्थ्य अधिकारियों को तीन महीने से नहीं हुआ भुगतान, सीएमएचओ कार्यालय में धरने पर बैठे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागौर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Wed, 25 Sep 2024 11:33 PM IST
नागौर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। इनका कहना है कि पिछले तीन माह से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं हुआ है, साथ ही उन्हें हर महीने मिलने वाले इंसेंटिव और स्वास्थ्य संबंधी उपकरण भी सरकार उन्हें उपलब्ध नहीं करा रही है।
आपको बता दें कि वर्तमान में नागौर जिले में 375 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कार्यरत हैं लेकिन पिछले 3 माह से न तो समय पर वेतन दिया जा रहा है और ना ही हर महीने मिलने वाले इंसेंटिव का भुगतान किया जा रहा है। इतना ही नहीं कभी भी किसी अन्य जगह पर इनकी ड्यूटी लगा दी जाती है। एनसीडी कार्य हेतु पर्याप्त संसाधनों की भी आवश्यकता होती है लेकिन वे भी नहीं मिल रहे हैं, जिसके चलते कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इसी के चलते अब नागौर और डीडवाना-कुचामन जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पिछले 3 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण नागौर के सीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। अपनी मांगों के संबंध में जिला चिकित्सा अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि अब तक का बकाया वेतन भुगतान और हर महीने मिलने वाला इंसेंटिव दिया जाए साथ ही अन्य मांगों पर भी आवश्यक विचार किया जाए।
नागौर सीएमएचओ राकेश कुमावत ने बताया कि आज स्वास्थ्य कार्यालय में धरने पर बैठे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले तीन माह से उनकी जो बकाया राशि है, वह नहीं मिली है। मैंने पहले ही सरकार को इस मामले को लेकर अवगत करवाया है लेकिन सरकार ने बजट नहीं होने का हवाला दिया। हमारे पास बजट आते ही राशि जारी कर दी जाएगी। साथ ही अन्य मांगों पर भी सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।