{"_id":"66f4029cfea29d728a0bd54c","slug":"video-eight-month-old-girl-dies-in-saharanpur-district-hospital-allegation-of-negligence-uproar","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सहारनपुर जिला अस्पताल में आठ माह की बच्ची की मौत, लापरवाही का आरोप, हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सहारनपुर जिला अस्पताल में आठ माह की बच्ची की मौत, लापरवाही का आरोप, हंगामा
डिंपल सिरोही
Updated Wed, 25 Sep 2024 06:01 PM IST
सहारनपुर के एसबीडी जिला अस्पताल में आठ माह की बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पता लगने पर भीम आर्मी कार्यकर्ता पहुंचे। इसके बाद बच्ची की मौत पर अस्पताल में हंगामा हुआ। पुलिस भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दे दी है।
मामला थाना जनकपुरी क्षेत्र का है। मंगलवार को थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी विक्रम अपनी आठ माह की बच्ची हर्षी की तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां ओपीडी में बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाया था। जिसके बाद बच्ची को बच्चा वार्ड में भर्ती किया। बच्ची रातभर भर्ती रही। खून की कमी होने के चलते डॉक्टर ने खून चढ़ाने की बात कहीं। परिजनों ने खून का इंतजाम किया और खून चढ़वाया।
बुधवार सुबह बच्ची की हालत देखकर परिजनों को ले जाने के लिए कहा। परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल के गेट तक ही पहुंचे थे कि उसकी तबीयत बिगड़ गई। इमरजेंसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर को दिखाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने इमरजेंसी के बाहर बच्ची को लेकर हंगामा कर दिया। पता लगते ही भीम आर्मी कार्यकर्ता भी पहुंच गए। हंगामा का पता लगने पर पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों का आरोप है कि बाल रोग विशेषज्ञ ने इलाज में लापरवाही बरती। स्टाफ ने भी ठीक व्यवहार नहीं किया। जिनकी वजह से बच्ची की मौत हुई है। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती है तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। उधर, पुलिस का कहना है कि तहरीर आ गई है। जांच के बाद मुकदमा लिखा जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।