Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Meerut News
›
VIDEO : major accident was averted in Meerut, a school bus narrowly escaped from falling into a ditch, children screamed and cried
{"_id":"66f40013f0bea5bb0b03a2e3","slug":"video-major-accident-was-averted-in-meerut-a-school-bus-narrowly-escaped-from-falling-into-a-ditch-children-screamed-and-cried","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मेरठ में टला बड़ा हादसा, गढ्डें में गिरने से बाल-बाल बची स्कूली बस, बच्चों में मची चीख-पुकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मेरठ में टला बड़ा हादसा, गढ्डें में गिरने से बाल-बाल बची स्कूली बस, बच्चों में मची चीख-पुकार
मेरठ में शहर की सड़कों के गड्डे लोगों के लिए जानलेवा साबित हो तो दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम वाली रोड पर रोहताश हलवाई के सामने देखने को मिला। जब स्कूली बच्चों से भरी बस अचानक पलटते-पलटते बची। गनीमत यह रही कि, बस पलटी नहीं। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल, सेंट पैट्रिक्स स्कूल की बस कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम से होते हुए साकेत की तरफ जा रही थी। लेकिन इसी दौरान सड़क के एक किनारे बड़ा गड्ढा होने के चलते बस का पहिया गढ्डें में अटक गया और बस काफी हद तक झुक गई। इस दौरान बच्चे डर गए और चिल्लाने लगे। हालांकि, बस को एक तरफ झुकता हुआ देख स्थानीय लोगों ने तुरंत स्कूली बच्चों को बस से बाहर निकला।तब जाकर बच्चों की सांस में सांस आई। मेरठ में बैंगलरु जैसे शहरों की तर्ज पर बनने वाली सड़कों के ख्वाब दिखाने वाले अधिकारी सड़कों की बदहाली पर चुप्पी साधे हुए हैं। मेरठ में 80 करोड़ से बनी सड़कों में हर तरफ गड्ढे ही गड्ढे हैं। इन गड्ढों को भरने के लिए नगर निगम ने करोड़ों रुपए खर्च कर डाले। लेकिन, मेरठ महानगर में करोड़ों रुपए की लागत से बनी सड़क छह महीने में क्षतिग्रस्त हो गईं। टूटी सड़क और अनगिनत गड्ढों का पेचवर्क करने के लिए नगर निगम ने फिर तीन करोड़ का बजट तैयार कर लिया है। सवाल उठता है कि आखिर सड़क कुछ समय की बरसात नहीं झेल पाई तो जिन सड़कों को दोबारा पैसा खर्च करके दुरुस्त कराया जा रहा है क्या वह ज्यादा दिनों तक ठीक रह पाएंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।