Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar News: Board exams have started, this time admission will be given only in school uniform
{"_id":"67c95b50c9b39b058f03e4da","slug":"board-exams-start-today-alwar-news-c-1-1-noi1339-2696754-2025-03-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, इस बार स्कूल यूनिफॉर्म में ही प्रवेश मिलेगा, कैमरे की रहेगी नजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, इस बार स्कूल यूनिफॉर्म में ही प्रवेश मिलेगा, कैमरे की रहेगी नजर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Thu, 06 Mar 2025 03:30 PM IST
आरबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई। परीक्षा में होने वाली नकल को रोकने के लिए उड़नदस्तों का गठन भी किया गया है। परीक्षार्थियों को स्कूल यूनिफार्म में ही प्रवेश मिलेगा। परीक्षा के दौरान पुलिस की सहायता भी ली गई है और हर परीक्षा केंद्र पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं, जो कि व्यवस्थाओं के साथ ही छात्र छात्राओं पर भी नजर रखेंगे।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन 10वीं कक्षा की अंग्रेजी और 12वीं कक्षा की मनोविज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक हुई। मूक बधिर और विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को एक घंटा अतिरिक्त दिया गया, ताकि वे परीक्षा पूरी कर सकें। विद्यार्थियों को परीक्षा अपनी स्कूल यूनिफार्म पहनकर ही देनी होगी। प्रवेश पत्र के साथ कोई पहचान पत्र भी लाना होगा। राजकीय एसएमडी स्कूल की प्रिंसिपल गीता देवी ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से आयोजित हो रही है। सभी बच्चों के आईडी और प्रवेश पत्र की जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं, परीक्षा कक्ष में भी ड्यूटी वीक्षक द्वारा बच्चों पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई किसी प्रकार की असुविधा न हो। परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरों की भी व्यवस्था की गई है, ताकि परिक्षार्थियो कड़ी नजर रखी जा सके।
परीक्षा में नकल रोकने के लिए डीईओ कार्यालय में बुधवार को पांच उड़नदस्तों का गठन किया गया, जोकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गठित किए गए हैं। सभी उड़नदस्तों में तीन सरकारी कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। उड़नदस्ते ब्लॉक वाइज रोटेशन से परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे। साथ ही वीडियोग्राफी भी की जाएगी। जिले में 203 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 10वीं कक्षा के 32858 और 12वीं के 27060 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा हॉल में 25 विद्यार्थियों पर एक वीक्षक लगाया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।