लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को बूंदी के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में सुपोषित मां अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान मातृ शक्ति के सशक्तिकरण और गर्भवती माताओं व नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए समर्पित है। अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन लाना हमारा संकल्प है और इसी भावना के साथ सुपोषित मां अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया गया है।
बिरला ने कहा कि मां स्वस्थ होगी तो शिशु स्वस्थ होगा और स्वस्थ शिशु ही सशक्त समाज की नींव रखेगा। समाज में मां का स्थान सबसे सम्माननीय है और माताओं के सशक्त व आत्मनिर्भर बनने से भारत भी आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने बताया कि 2020 में कोटा में कुपोषण के कारण हुई बच्चों की मृत्यु के बाद यह अभियान प्रारंभ किया गया। जब बच्चों की माताओं की पोषण स्थिति देखी गई तो स्पष्ट हुआ कि उन्हें पर्याप्त पोषण नहीं मिल पा रहा। इसी सोच से सुपोषित मां अभियान की शुरुआत हुई, ताकि माताओं को पोषणयुक्त आहार मिले और स्वस्थ मां, स्वस्थ शिशु, स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि हंस फाउंडेशन के सहयोग से कोटा-बूंदी के दूरदराज के इलाकों में जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क दवाइयां, जांच और परामर्श की सुविधा उपलब्ध हो रही है। उन्होंने हंस फाउंडेशन द्वारा देशभर में किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था जरूरतमंदों की सेवा में निरंतर कार्यरत है।
इलाज के लिए नहीं जाना पडे़गा कोटा-जयपुर
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में बूंदी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर बून्दी तथा आस-पास के निवासियों को इलाज के लिए कोटा या जयपुर जाने की आवश्यकता नहीं पडे़गी। एक ही छत के नीचे कई गंभीर बीमारियों का इलाज उपलब्ध होगा। साथ ही मरीजों की देखभाल के लिए आने वाले अटेंडेंट के लिए राम आश्रय की सुविधा भी विकसित की जाएगी।
बिरला ने कहा कि सुपोषित मां अभियान के तृतीय चरण के अंतर्गत जन्म के बाद तीन महीने तक जच्चा-बच्चा के पोषण और स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही वेलकम बेबी अभियान के माध्यम से 18 वर्ष की आयु तक हर बेटी के खाते में आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने संस्थाओं से आग्रह किया कि सर्वजातीय विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया जाए ताकि गरीब और वंचित परिवारों को सामाजिक सम्बल मिल सके।
Next Article
Followed