अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र में कल देर शाम एक जीप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों को खेड़ली अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी है।
कैसे घटी घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दांतिया खेड़ली निवासी अरुण (20) पुत्र सुनील कुमार और उसका साथी सोनू बाइक से खेड़ली कस्बे की मार्केट में आए थे। इसी दौरान गैस एजेंसी के सामने एक तेज रफ्तार जीप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए खेड़ली अस्पताल में भर्ती कराया।स्थिति गंभीर होने के कारण दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान अरुण की मौत हो गई। वहीं, सोनू की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
पढ़ें; जल चोरी पर प्रशासन का कड़ा रुख, चार मुकदमे दर्ज, लाखों का जुर्माना वसूला; जानें पूरा मामला
पुलिस की कार्रवाई
टक्कर के बाद जीप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। चश्मदीदों के अनुसार, घटना के बाद लोग घायलों की मदद में जुट गए, जिससे जीप का नंबर नोट नहीं किया जा सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। एएसआई सूरज यादव ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।