बालोतरा उपखंड के पचपदरा इलाके में मंगलवार शाम एनएच-25 पर एक भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस पलटने से 23 यात्री घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
आमने-सामने की भिड़ंत बनी मौत का सबब
थानाधिकारी अचलाराम ढाका ने बताया कि कार में चार लोग बालोतरा से बाड़मेर की ओर जा रहे थे। सामने से आ रही निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर कार से जा टकराई। टक्कर इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक शव के कई टुकड़े हो गए।
मृतकों और घायलों की स्थिति
हादसे में बालोतरा निवासी गोविंदराम (76), उनकी पत्नी पार्वती देवी (70) और बेटा अरुण कुमार (41) की मौके पर ही मौत हो गई। चौथे यात्री विनोद (52) गंभीर घायल है और उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। बस पलटने से उसमें बैठे 23 यात्री भी घायल हो गए, जिनमें अब्बीस, नरेश, काली बाई, गीता देवी, कार्तिक, ममता बाई, राकेश, मनीष, जियाराम, ताजेंद्र, गोगाराम, कुपाराम, मोटाराम, बबलू, मेवाराम, रमेश कुमार, विष्णु बाई, करीम खान, भवंरलाल और खेताराम शामिल हैं। सभी को नजदीकी राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: पुलिस हिरासत में घायल युवक की उदयपुर में मौत, कलेक्ट्री के बाहर तनावपूर्ण माहौल; विरोध कर रहे MP
मौके पर मची भगदड़ और राहत कार्य
टक्कर के बाद एनएच-25 पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
परिजनों पर टूटा गम का पहाड़
गोविंदराम दंपती और बेटे की मौत की खबर ने पूरे बालोतरा को गमगीन कर दिया। अस्पताल और मोर्चरी में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। लोगों का कहना था कि हादसे के बाद कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिस चुका था, जिसे देखकर दिल दहल उठा।
यह भी पढ़ें- खांसी का सिरप बना जानलेवा: सीकर में बच्चे की मौत, जयपुर-बांसवाड़ा में भी बिगड़ी मासूमों की तबीयत; दवाई पर रोक