जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के डूंगरीपाड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव में एक महिला ने अपने डेढ़ वर्ष के मासूम बेटे के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।
पुलिस के अनुसार डूंगरीपाड़ा गांव में गुरुवार देर शाम ममता (23) पत्नी मनीष कटारा नामक महिला ने अपने डेढ़ साल के बेटे अव्यांश के साथ फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। पति और ससुर एक बारात में शामिल होने बाहर गए हुए थे। घटना की जानकारी पर परिजन दोनों को फंदे से उतरकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। सूचना मिलते ही सज्जनगढ़ थाना पुलिस भी सज्जनगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची। बाद में शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया।
ये भी पढ़ें-
सीमा विवाद ने जयपुर के पर्यटन पर लगाया ब्रेक, होटलों में 80 प्रतिशत बुकिंग रद्द
थानाधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। रात्रि होने के कारण शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। शुक्रवार को शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मृतका के पीहर पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या की असल वजह सामने आ सके।