Sawai Madhopur News: रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में बाघिन टी-107 सुल्ताना सिंह द्वार पर सड़क पर निकल आई, जिससे करीब 15 मिनट तक यातायात बाधित रहा। पर्यटकों ने इस रोमांचक नजारे को कैमरे में कैद किया। सुल्ताना टी-39 नूर की बेटी है और अब तक कई बार शावकों को जन्म दे चुकी है।
सवाई माधोपुर के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में सफारी के दूसरे दिन सुबह की पारी के दौरान पर्यटकों को रोमांचक नजारा देखने को मिला। सिंह द्वार पर बाघिन टी-107 सुल्ताना सड़क पर आकर करीब दस मिनट तक टहलती रही। इस दौरान यहां करीब 15 मिनट तक यातायात बाधित रहा और पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं के वाहन थमे रहे। बाद में बाघिन के जंगल लौटने के बाद आवागमन सामान्य हो सका।
खराब मशीन के कारण रुके थे वाहन
जानकारी के अनुसार, जब पर्यटक सुबह की सफारी से लौट रहे थे, उस समय सिंह द्वार पर वन विभाग गाइड और ड्राइवर की डिटेल स्कैन करने वाली क्यूआर कोड मशीन खराब हो गई थी। इस वजह से पर्यटक वाहनों को वहीं रोकना पड़ा। तभी अचानक बाघिन सुल्ताना जंगल से निकलकर सड़क पर आ गई और कुछ देर तक कैटवॉक करती रही। पर्यटकों ने इस पूरे वाकये को कैमरे में कैद कर लिया।
यह भी पढ़ें- कफ सिरप से मौत पर सियासत: बच्चों के मरने पर स्वास्थ्य मंत्री ने ठहराई माताओं की जिम्मेदारी, बेनीवाल क्या बोले?
टी-39 नूर की बेटी है सुल्ताना
बाघिन सुल्ताना, रणथम्भौर की चर्चित बाघिन टी-39 नूर की बेटी है। करीब 9 साल की सुल्ताना नवंबर 2020 में पहली बार अमरेश्वर वन क्षेत्र में दो शावकों के साथ कैमरा ट्रैप हुई थी। साल 2022 में उसने दो और शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से एक की मौत गौमुख कुंड में गिरने से हो गई थी। अगस्त 2023 में सुल्ताना ने तीन शावकों को जन्म दिया और हाल ही में अप्रैल 2025 में उसने फिर से शावकों को जन्म दिया है।
यह भी पढ़ें- कफ सिरप से बच्चों की मौत मामला: खांसी की दवा Dextromethorphan को सरकार ने दी क्लीन चिट, भरतपुर में एक और मौत