आबूरोड शहर पुलिस ने एटीएम में नकबजनी की कोशिश का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी एटीएम से रुपए निकलने वाले स्थान पर पट्टी लगाकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश करते थे।
थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आशिष सिंह उर्फ कल्लू सिंह चौहान फतेहपुर (यूपी) और प्रदीप कुमार उर्फ मोनू (यूपी) के रूप में हुई है। कार्रवाई में एएसआई श्रवण सिंह, कांस्टेबल कैलाश, संतोष कुमार और प्रवीण सिंह शामिल रहे।
पढ़ें; चोरी के मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार; जानें कैसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, 24 अगस्त 2025 की शाम करीब 6.12 बजे आईसीआईसीआई बैंक के शाखा प्रबंधक दीपक सारस्वत ने रिपोर्ट दी थी कि आबूरोड स्थित एटीएम में दो युवक चोरी की नियत से घुसे हैं। सीसीटीवी फुटेज में वे रुपए निकलने वाले स्लॉट पर पट्टी लगाकर मशीन से छेड़छाड़ करते नजर आए। इसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि उन्होंने और कहां-कहां इस तरह की वारदातें की हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी रोहिड़ा पुलिस ने माधव यूनिवर्सिटी के बाहर लगे एटीएम पर इसी तरह की कार्रवाई की थी।