सिरोही जिले में लगातार हो रही बारिश ने जलस्रोतों को लबालब कर दिया है। माउंटआबू उपखंड के देलदर गांव स्थित बतीसा बांध में शनिवार को जोरदार पानी की आवक हुई, जिससे बांध ओवरफ्लो हो गया। स्थिति को देखते हुए माउंटआबू एसडीएम डॉ. अंशुप्रिया ने बांध और बहाव क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निचले इलाकों में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश दिए।
सुरक्षा के लिए प्रशासन सतर्क
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दिए। बहाव क्षेत्र के सभी गांवों में लाउडस्पीकर से आमजन को सावधान रहने की अपील की गई। साथ ही, प्रशासन की ओर से आधिकारिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को बांध और नदियों के बहाव क्षेत्र में गतिविधियों से दूर रहने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर देलदर तहसीलदार, विकास अधिकारी, भू-अभिलेख निरीक्षक किवरली और जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Flood News: राजस्थान में जल प्रलय: चंबल खतरे के निशान से 3 मी. उपर, आज 5 जिलों में रेड अलर्ट
बनास नदी में भी बढ़ा जलस्तर
बारिश के चलते आबूरोड से गुजर रही बनास नदी में भी पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। नगरपालिका प्रशासन ने लोगों को नदी के बहाव क्षेत्र से दूर रहने और वाहनों की आवाजाही रोकने की हिदायत दी है।
जिले में झरनों का सौंदर्य और मौसम की रौनक
इधर, टोकरा बांध और पश्चिम बनास बांध समेत अन्य जलस्रोतों में भी पानी की आवक तेज हो गई है। पहाड़ी क्षेत्रों के झरने पूरे वेग से बह रहे हैं, जिससे प्राकृतिक सौंदर्य चरम पर है। माउंटआबू में धुंध और कोहरे के बीच मौसम बेहद सुहावना हो गया है। यहां का नजारा बहुत ही मनोहारी हो गया है।
यह भी पढ़ें- Chittorgarh News:पहली बार खुले गंभीरी बांध के दो गेट, बढ़ी घोसुंडा के छलकने की संभावना