Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sirohi News: President Draupadi Murmu will inaugurate the Global Summit at Shantivan Campus
{"_id":"66fe92cb07a47754ee0da5ef","slug":"president-draupadi-murmu-reached-abu-road-on-a-2-day-visit-will-inaugurate-the-4-day-global-summit-tomorrow-at-930-am-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2174653-2024-10-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: आबूरोड पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, शांतिवन परिसर में कल करेंगी ग्लोबल समिट का उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: आबूरोड पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, शांतिवन परिसर में कल करेंगी ग्लोबल समिट का उद्घाटन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Thu, 03 Oct 2024 10:57 PM IST
Link Copied
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार शाम को हेलीकॉप्टर से मानपुर, आबूरोड हवाई पट्टी पहुंची। इस दौरान आला अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा उनकी अगवानी की गई। वे कल सवेरे 9.30 बजे ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांतिवन परिसर में आयोजित होने वाले 4 दिवसीय ग्लोबल समिट का करेंगी उद्घाटन करेंगी।
उनके मानपुर हवाई पट्टी पर पहुंचने पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पशुपालन विभाग मंत्री जोराराम कुमावत, पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुंबाराम चौधरी, विधायक समाराम गरासिया, क्षेत्रीय विधायक मोतीराम कोली, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, आबूरोड नगर पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, आईजी पुलिस प्रदीप मोहन शर्मा, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, एसपी अनिल बेनीवाल, आर्मी, एयरफोर्स एवं ब्रह्माकुमारी संस्थान के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। इसी प्रकार राष्ट्रपति के मान सरोवर पहुंचने पर कार्यकारी सचिव बीके डॉ. मृत्युंजयभाई, सिक्योरिटी के प्रभारी कर्नल सतीसिंह, आवास-निवास के प्रभारी बीके देवभाई एवं वरिष्ठ राजयोगी बीके अवतारभाई सहित वरिष्ठ बीके भाई-बहनों ने उनकी अगवानी की। वे शुक्रवार सवेरे 9.30 बजे शांतिवन के डायमंड हाल में आयोजित वैश्विक शिखर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी। आध्यात्मिकता द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज विषय पर आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य समाज को स्वच्छता और स्वस्थता का संदेश देना है। इस मौके पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
जिला प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सवेरे से शाम तक लाल बत्ती की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती रहीं। जिला प्रशासन ने हवाई पट्टी से राष्ट्रपति के विश्राम स्थल तक के लिए विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए थे। सुरक्षा के लिहाज से रास्ते में आने वाले सभी संदिग्ध या सुरक्षा में बाधक चीजों को हटाया गया। वहीं शांतिवन में जगह-जगह जवान तैनात किए गए हैं।
अहमदाबाद से आए फूल, कोलकाता से आए कलाकार
वैश्विक शिखर सम्मेलन में सजावट के लिए अहमदाबाद से विशेष रूप से फूल मंगाए गए हैं। वहीं कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा डायमंड हाल को सजाया गया है। इसमें खासकर स्टेज को आकर्षक लुक दिया गया है। यहीं से राष्ट्रपति द्वारा सम्मेलन का शुभारंभ किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।