{"_id":"69368aca2868409f7e006d92","slug":"agra-massive-fire-in-flat-two-explosions-firefighters-became-angels-saved-family-2025-12-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Agra: फ्लैट में भीषण आग, दो धमाके..देवदूत बने फायरकर्मी, बचाया परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: फ्लैट में भीषण आग, दो धमाके..देवदूत बने फायरकर्मी, बचाया परिवार
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Mon, 08 Dec 2025 01:52 PM IST
Link Copied
आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र स्थित विजय नगर कॉलोनी में रविवार शाम चार बजे त्रिवेणी क्रिस्टल अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर प्राॅपर्टी डीलर राजीव अग्रवाल के फ्लैट में दीये की लाै से आग लग गई। फ्लैट में मौजूद प्राॅपर्टी डीलर की पत्नी, बेटा और बेटी आग की लपटों के बीच फंस गए। धुएं से सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उन्होंने खिड़की से शोर मचाया। सूचना पर 15 मिनट में पहुंचे दमकलकर्मियों ने पांचवीं मंजिल की छत रस्सी डालकर फ्लैट की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया। आग बुझाकर तीनों लोगों को सकुशल बचा लिया।
अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर बने फ्लैट नंबर 401 में प्राॅपर्टी डीलर राजीव अग्रवाल, उनकी पत्नी रंजना अग्रवाल (64), बेटा रजत (33) और बेटी मुस्कान (27) रहते हैं। राजीव अग्रवाल काम से गए थे। फ्लैट में पत्नी और बच्चे थे। बेटे रजत ने बताया कि ड्राइंग रूम के पास बने मंदिर में दीया जल रहा था। शाम करीब 4 बजे मंदिर से आग की लपटें निकलने लगीं। यह देखकर घबरा गए और शोर मचा दिया। आवाज सुनकर कमरे में सो रहीं मां आई बहन भी आ गईं। इतनी देर में आग की लपटें दरवाजे तक पहुंच गईं। दरवाजा अंदर से बंद था। इस कारण कोई भी बाहर नहीं निकल सका। कमरों में धुआं भरने की वजह से उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी।
उन्होंने खिड़की पर आकर चीखना शुरू कर दिया। फ्लैट के दरवाजे से ही लपटें उठ रही थीं। इस कारण कोई भी बचाने की हिम्मत नहीं कर सका। अपार्टमेंट की बिजली काट दी गई। सूचना के 15 मिनट बाद ही दमकलकर्मी पहुंच गए। धुआं भरने के कारण वे अंदर नहीं जा पा रहे थे। इस पर दमकलकर्मी पांचवीं मंजिल पर गए। प्राॅपर्टी डीलर के फ्लैट की खिड़की की तरफ रस्सी लटकाई गई।
फायरकर्मी रामकेश गुर्जर जांबाजी दिखाते हुए रस्सी के सहारे नीचे उतरे। खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद रस्सी भूतल पर खड़े दमकलकर्मियों को दी। पानी पाइप रस्सी से बांधकर खींचकर ऊपर तक लाए। बाद में एक और दमकलकर्मी पंकज आ गए। दोनों ने मिलकर फ्लैट के अगले हिस्से में लगी आग बुझाई। करीब आधे घंटे में आग बुझी और परिवार को बाहर निकाला।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।