{"_id":"68ecdabf36dfce84ab0971f5","slug":"video-video-kaugdha-sarakashha-ka-bca-salhapara-rajara-samata-tana-gava-ma-thhavasata-karae-ja-raha-makana-2025-10-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: कड़ी सुरक्षा के बीच सलाहपुर राजौर समेत तीन गांवों में ध्वस्त कराए जा रहे मकान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: कड़ी सुरक्षा के बीच सलाहपुर राजौर समेत तीन गांवों में ध्वस्त कराए जा रहे मकान
एनटीपीसी टांडा के लिए अधिग्रहीत किए गए सलाहपुर राजौर, हासिमपुर और हुसैनपुर गांवों में जिला प्रशासन की ध्वस्तीकरण अभियान तेज हो गया है। सोमवार को दो दर्जन से अधिक जेसीबी मशीनों के साथ तीनों गांवों में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं। जिन लोगों ने स्वेच्छा से अपने घर अब तक खाली नहीं किए थे, उनके घरों को खाली कराकर जेसीबी से ध्वस्त कराया जा रहा है।
जिला प्रशासन ने इन गांवों तक कोई पहुंच न पाए, इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई है। राजौर जाने वाले मार्ग को बैरीकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है। यहां से सिर्फ प्रशासनिक और पुलिस की गाड़ियों को अंदर जाने की अनुमति है। वहीं, हासिमपुर गांव जाने वाले मार्ग पर सरयू नदी के किनारे भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस गेट से यहां रहने वाले लोगों का सामान उठाकर दूसरे स्थानों पर पहुंचाने के लिए डीसीएम, ट्रैक्टर ट्रॉली ही आने-जाने की अनुमति है।
दीपावली के पहले गांवों में शुरू हुए ध्वस्तीकरण को लेकर लोगों में नाराजगी है, हालांकि प्रशासनिक सख्ती के चलते कोई कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। फिलहाल यहां से विस्थापित किए जा रहे लोग कहां जा रहे हैं, इसकी भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। डीएम अनुपम शुक्ला ने बताया कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं खारिज होने के बाद जमीन खाली कराए जाने की कवायद की जा रही है। जिन लोगों के घर ध्वस्त किए जा रहे हैं, उन्हें उनके बताए स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। जिन लोगों के पास आवास या अन्य कोई ठिकाना नहीं है, उनके लिए टांडा और अकबरपुर कांशीराम कॉलोनियों में आवास आरक्षित किए गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।