{"_id":"68568f8c484af337e60d00bb","slug":"video-malta-natha-para-bna-raha-pal-brasha-ma-thhavasata-haaa-vakalpaka-maraga-50-gava-ka-aavagamana-parabhavata-2025-06-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"मालती नदी पर बन रहा पुल, बारिश में ध्वस्त हुआ वैकल्पिक मार्ग; 50 गांवों का आवागमन प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मालती नदी पर बन रहा पुल, बारिश में ध्वस्त हुआ वैकल्पिक मार्ग; 50 गांवों का आवागमन प्रभावित
यूपी के अमेठी में संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे तालुकदार का पुरवा गांव के पास अमेठी-किठावर मार्ग पर मालती नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। मार्ग पर आवागमन बाधित न हो इसके लिए लाखों की लागत से वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। शनिवार सुबह पानी के बहाव में वैकल्पिक मार्ग की मिट्टी बहने से ध्वस्त हो गया। इससे पूरी तरह से आवागमन बंद हो गया। पुल के दूसरे किनारे पर विशेषरगंज में दो इंटर कॉलेज हैं। इसमें हजारों छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। वैकल्पिक मार्ग पर आवागमन बाधित होने से 50 से अधिक गांवों से आने वाले छात्र-छात्राओं को बैरंग वापस लौटना पड़ा।
सुभाष इंटर कॉलेज के प्राचार्य सीएम तिवारी ने बताया कि संग्रामपुर और अमेठी ब्लॉक के सैकड़ों विद्यार्थी पढ़ाई करने आते हैं। विभाग को गुणवत्तापूर्ण वैकल्पिक मार्ग बनाना था। इससे पहले भी एक बार मार्ग की गुणवत्तापूर्ण खराब होने से कई वाहन फंस गए थे। दो दिनों तक आवागमन प्रभावित था। सोनू सिंह, चैतन्यमणि तिवारी, हनुमान पांडेय, विजय पाल वर्मा, अशोक गिरी, अनिल वर्मा, लवकुश सिंह, वीरेंद्र यादव शबीना बानो, गुलशन दीपक सोनी सहित कई ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के विरोध में प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों के मुताबिक, वैकल्पिक मार्ग पर मिट्टी डालकर आवागमन कराया जा रहा है। जबकि, मिट्टी और गिट्टी डालकर मार्ग बनाना चाहिए था। उसके ऊपर खड़ंजा लगवाना चाहिए था। ऐसा कुछ भी नहीं किया गया। अमेठी-किठावर मार्ग दो जनपदों को आपस में जोड़ता है। इसके खराब होने से दो जिलों का संपर्क आपस में टूट गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग इसी मार्ग से संग्रामपुर सीएचसी, थाना, ब्लॉक अस्पताल जाते हैं। अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग एसके मिश्रा ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग पानी के बहाव तेज होने के कारण ध्वस्त हो गया है। ठेकेदार को वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त कराने और भारी वाहनों का वैकल्पिक मार्ग पर आवागमन बाधित करके रूट डायवर्जन कराने का निर्देश दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।