{"_id":"692998d8745eaf91d90d3ba5","slug":"video-ramabii-aabdakara-rajakaya-mahavathayalya-ka-mathana-ma-thaugdha-paratayagata-vathhayaka-na-kaya-samamanata-2025-11-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"रमाबाई आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के मैदान में दौड़ प्रतियोगिता, विधायक ने किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रमाबाई आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के मैदान में दौड़ प्रतियोगिता, विधायक ने किया सम्मानित
विधायक खेल स्पर्धा में 1500 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में आकाश, 800 मीटर दौड़ सब जूनियर में कृष्ण, 800 मीटर दौड़ बालिका वर्ग सब जूनियर में प्रियांशी, 800 मीटर दौड़ बालिका सीनियर वर्ग में अंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान स्थानीय विधायक राजीव तरारा ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर भी धनौरा विधान सभा क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। शुक्रवार को रमाबाई आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के मैदान में प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसकी शुरुआत करने से पहले स्थानीय विधायक राजीव तरारा, जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अश्विनी कुमार ने सरस्वती के चित्र आगे दीप जलाया। विधायक ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाते हुए उनसे शानदार प्रदर्शन कर सांसद खेल प्रतियोगिता में स्थान बनाने, आगे भी अच्छा प्रदर्शन कर धनौरा विधान सभा क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। दौड़ प्रतियोगिता को विधायक राजीव तरारा ने हरी झंडी दिखाने से पहले खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। 15 सौ मीटर दौड़ में आकाश ने प्रथम, गौतम ने द्वितीय, गोला फेंक सब जूनियर वर्ग में प्रीत प्रथम, वंश चड्ढा द्वितीय, सीनियर वर्ग में धर्मेंद्र सिंह प्रथम, सुशील कुमार शर्मा द्वितीय, जूनियर वर्ग में प्रीत कुमार प्रथम, दक्ष सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन सब जूनियर बालिका वर्ग में अक्षिता प्रथम, श्रद्धा द्वितीय, जूनियर वर्ग में तुलसी प्रथम, निदा परवीन द्वितीय, सीनियर वर्ग में निकिता प्रथम, सोनी द्वितीय, गोला फेंक सीनियर वर्ग में जूही प्रथम, प्रिंसी द्वितीय, जूनियर वर्ग में पलक प्रथम, शिवानी द्वितीय,सब जूनियर वर्ग में अंजलि प्रथम, श्रेया द्वितीय स्थान पर रही। निर्णायक की भूमिका डॉ. संजीव चौहान, सुनील भाटी, चंद्रमणि शर्मा, मनीष कुमार त्यागी, देवेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, सुमित यादव, गौरव शर्मा, वीरेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, सुशील शर्मा, साक्षी तोमर ने निभाई। इस मौके पर गौरव कुमार, अंकुर प्रकाश, प्रदीप कुमार, ओम प्रकाश शर्मा, निहार त्यागी, सचिन त्यागी, जसवंत सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अमन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।