{"_id":"68f36663809fafe740036bea","slug":"video-atama-paugdhava-para-ayathhaya-ma-thapatasava-ka-tayaraya-rama-ka-paugdha-ka-56-ghata-para-bchha-gae-29-lkha-thaya-2025-10-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"अंतिम पड़ाव पर अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां, राम की पैड़ी के 56 घाटों पर बिछ गए 29 लाख दीये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंतिम पड़ाव पर अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां, राम की पैड़ी के 56 घाटों पर बिछ गए 29 लाख दीये
अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां अब अंतिम पड़ाव पर हैं। सरयू घाट से लेकर राम मंदिर तक पूरी अयोध्या नगरी में भक्ति का माहौल है। राम की पैड़ी के 56 घाटों पर 30 हजार स्वयंसेवकों की ओर से 29 लाख दीप बिछाने का काम अंतिम चरण में है। शनिवार शाम तक यह काम पूरा हो जाएगा।
रविवार, 19 अक्तूबर को राम की पैड़ी पर इन दीयों में तेल और बाती डालने का शुभ कार्य शुरू होगा। ताकि, दीपोत्सव की शाम जब ये दीप एक साथ जलें तो अयोध्या स्वर्ग सी दमक उठे। हर घाट, हर गलियारा, हर मंदिर को सजे हुए दीपों से अलंकृत किया जा रहा है। राम की पैड़ी की जलधारा में स्टेज बनाए गए हैं।
इस पर खूबसूरत कलाकृति बनाई गई है। एक तरफ राम दरबार है तो दूसरी तरफ रावण सीता का हरण कर रहा है। रामसेतु भी बनाया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल स्वयं दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
सरयू तट पर 2100 अर्चकों की ओर से होने वाली महाआरती से पूरा वातावरण 'जय श्रीराम' के उद्घोष से गूंज उठेगा। रंग-बिरंगे लेजर शो, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और रामायण थीम पर सजी झांकियां इस दीपोत्सव को भव्यता के नए आयाम देने जा रही हैं। अयोध्या कल से ही प्रकाश और आस्था की अनूठी यात्रा पर निकल पड़ेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।