Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Baghpat News
›
Work of watering trees and plants was done in DAV Inter College in Baghpat, information was given about environmental protection
{"_id":"681c919cad226bab6109aee7","slug":"video-work-of-watering-trees-and-plants-was-done-in-dav-inter-college-in-baghpat-information-was-given-about-environmental-protection-2025-05-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"बागपत में डीएवी इंटर कॉलेज में पेड़ पौधों को सींचने का कराया कार्य, पर्यावरण सरंक्षण के बारे में बताया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बागपत में डीएवी इंटर कॉलेज में पेड़ पौधों को सींचने का कराया कार्य, पर्यावरण सरंक्षण के बारे में बताया
डिंपल सिरोही
Updated Thu, 08 May 2025 04:42 PM IST
Link Copied
बागपत जनपद के अग्रवाल मंडी टटीरी 8 मई कस्बे के डीएवी इंटर कॉलेज टटीरी में इको क्लब के द्वारा पेड़ पौधों को जल से सींचने का कार्य कराया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश कुमार शर्मा ने बच्चों को पेड़ पौधे के महत्व के बारे में समझाते हुए कहा कि पौधे हमारे अमूल्य रतन है इन्हें संभालने की आवश्यकता है। कार्यक्रम संयोजक एवं स्काउट प्रभारी राजेश कुमार सरोज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की पेड़ नहीं तो जीवन नहीं। पेड़ पौधों के द्वारा ही हम लोगों को जीवन दायिनी ऑक्सीजन मिलती है। यह पेड़ पौधे कार्बन डाइऑक्साइड दिन में लेते हैं तथा ऑक्सीजन छोड़ते हैं। जितनी अधिक मात्रा में ये पेड़ पौधे रहेंगे उतनी अधिक मात्रा में ऑक्सीजन मिलती रहेगी। हर छात्र को अपने जन्मदिन पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और एक पेड़ मां के नाम भी लगाना चाहिए। कई वर्षों में ये पौधे वृक्ष का रूप धारण करते हैं। इनका कटान बड़ी तेजी से हुआ जिस कारण ओजोन परत में छिद्र बढ़ता जा रहा है। वर्षा में कमी हो गई है पृथ्वी पर तापमान बढ़ता जा रहा है। हम सभी का दायित्व है कि आने वाली पीढियों के लिए हम सभी को वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए तथा समय-समय पर उनकी देखरेख भी करनी चाहिए। इस अवसर पर अजयवीर सिंह ,चट्टान सोनकर दीपक सिन्हा नरेंद्र सैनी, विक्रम सिंह, देव, शिवम, ऋतिक आदि सभी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।