{"_id":"696100dcace9c9272c067daa","slug":"video-bharaica-ka-napalgaja-ralva-satashana-pahaca-tarana-nayamata-ral-sacalna-ka-jaga-umamatha-2026-01-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"बहराइच के नेपालगंज रेलवे स्टेशन पहुंची ट्रेन, नियमित रेल संचालन की जगी उम्मीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बहराइच के नेपालगंज रेलवे स्टेशन पहुंची ट्रेन, नियमित रेल संचालन की जगी उम्मीद
यूपी के बहराइच में रुपईडीहा सीमा क्षेत्र के नेपालगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगियों को स्टेशन परिसर में लाकर खड़ा किए जाने से स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। ट्रेन के पहुंचते ही पूरे इलाके में जिज्ञासा और खुशी का माहौल बन गया। प्लेटफॉर्म पर भारतीय और नेपाली नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इनमें पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
लंबे समय से बंद पड़े नेपालगंज-रुपईडीहा रेल मार्ग पर ट्रेन दिखाई देने से लोगों में यह उम्मीद जगी है कि जल्द ही नियमित यात्री रेल सेवा शुरू हो सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से इस रेल लाइन के संचालन का इंतजार किया जा रहा था। अब निरीक्षण के बाद ट्रेन का स्टेशन तक पहुंचना सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि रेलवे विभाग द्वारा ट्रैक परीक्षण, तकनीकी जांच और अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं लगातार की जा रही हैं। लोगों का मानना है कि यह गतिविधियां परियोजना के अंतिम चरण की ओर इशारा कर रही हैं। स्टेशन पर मौजूद नागरिक ट्रेन को देखकर उत्साहित नजर आए, कई लोगों ने मोबाइल से फोटो और वीडियो भी बनाए। बच्चों में ट्रेन देखने को लेकर खासा रोमांच देखा गया।
स्थानीय व्यापारियों और परिवहन से जुड़े लोगों ने उम्मीद जताई कि रेल सेवा शुरू होने से सीमा क्षेत्र में व्यापार, रोजगार और आवागमन को नया बढ़ावा मिलेगा। हालांकि रेलवे विभाग की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ट्रेन की आमद ने सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों को मजबूत कर दिया है।
सभासद रजा इमाम रिजवी ने बताया कि जल्द ही ट्रेन के नियमित संचालन की संभावना है। फिलहाल नेपाली नागरिक ट्रेन देखने के उद्देश्य से आ रहे हैं। लेकिन, सेवा शुरू होने के बाद वे रेल यात्रा का भी पूरा आनंद ले सकेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।