{"_id":"6909cf1bf8655ca2c00f0f94","slug":"video-video-paca-mahana-btha-patara-para-fara-tha-tarana-bchhaya-ka-lga-na-kaya-jarathara-savagata-2025-11-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: पांच महीने बाद पटरी पर फिर दौड़ी ट्रेन, बिछिया के लोगों ने किया जोरदार स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: पांच महीने बाद पटरी पर फिर दौड़ी ट्रेन, बिछिया के लोगों ने किया जोरदार स्वागत
बिछिया (बहराइच) । जनपद बहराइच व लखीमपुर खीरी के मध्य दो जनपदों को जोड़ने वाली नानपारा-मैलानी मीटरगेज ट्रेनों का संचालन आज से शुरू हो गया है। पांच महीने बंद के बाद एक बार पुनः ट्रेनों के संचालन होने से लोगों में खुशी की लहर है। पलिया रेलवे स्टेशन के निकट अटरिया नामक गाँव के पास बाढ़ की जद में आकर रेल पटरी प्रभावित होने की वजह से ट्रेनों का संचालन 30 मई से बंद कर दिया गया था जिसके बाद लंबे इंतजार और लोगों की मांग पर 4 नवम्बर यानि आज से नानपारा-मैलानी के बीच ट्रेनों का संचालन पुनः शुरू कर दिया गया है।
मंगलवार को सुबह 11, 40 बजे ट्रेन बिछिया रेलवे स्टेशन पर पहुचते ही लोगों ने उसका जोरदार स्वागत किया है। समाजसेवी जंग हिंदुस्तानी की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने बिछिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुचते ही ट्रेन के पायलट व गार्ड और स्टेशन मास्टर बिछिया सुधांशु गिरी को बुके भेंटकर उनका स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए खुशियां जाहिर की है।
जंग हिंदुस्तानी के अगुवाई में लोगों ने जनहित को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के संचालन के टाइमिंग को बदलने के लिए स्टेशन मास्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा है। लोगों का कहना है कि पुराने समय पर ही ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिससे लोगों को तहसील या जिला मुख्यालय अपने जरूरी कार्यों से जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा इसको ध्यान में रखते हुए एक जोड़ी ट्रेन सुबह व एक जोड़ी ट्रेन शाम को संचालन किए जाने की मांग रही है जिसको लेकर ज्ञापन लोगों ने स्टेशन मास्टर को सौंपा है।
इस दौरान मलकीत सिंह चीमा प्रदेश महासचिव भारतीय किसान यूनियन टिकैत, गुरुवंत सिंह चीमा प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन टिकैत, परगट सिंह, ओमकार कौशल, सईद हाशमी, सगीर अंसारी, अनीस खान, बबलू राइनी, आर्यन कौशल , सुशील गुप्ता, फरीद अंसारी, सोनू खान, आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।