Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Bahraich News
›
VIDEO: तेज हवाओं संग झमाझम बारिश से ठंड बढ़ी, मिहींपुरवा–कतर्नियाघाट मार्ग पर पेड़ गिरने से प्रभावित रहा आवागमन
{"_id":"6979dcc546bb7beeb80bd812","slug":"video-video-taja-havao-saga-jhamajhama-brasha-sa-thada-bugdhha-mahaparava-kataranayaghata-maraga-para-paugdha-garana-sa-parabhavata-raha-aavagamana-2026-01-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: तेज हवाओं संग झमाझम बारिश से ठंड बढ़ी, मिहींपुरवा–कतर्नियाघाट मार्ग पर पेड़ गिरने से प्रभावित रहा आवागमन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: तेज हवाओं संग झमाझम बारिश से ठंड बढ़ी, मिहींपुरवा–कतर्नियाघाट मार्ग पर पेड़ गिरने से प्रभावित रहा आवागमन
तराई में सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। रात भर हुई बारिश के चलते मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला और ठंड में इजाफा हो गया। वर्षा के चलते सुबह के समय ठिठुरन का एहसास हुआ। न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जंगल में भारी बारिश से कई जगह पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित रहा।
तेज हवा और लगातार बारिश का असर जनजीवन पर भी पड़ा। मिहींपुरवा–कतर्नियाघाट मार्ग पर बिछिया और निशानगाड़ा के बीच सड़क पर एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। इस कारण सुबह करीब 8:30 बजे तक यातायात प्रभावित रहा। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने गिरे हुए पेड़ को काटकर हटाया, इसके बाद आवागमन सामान्य हो सका।
बारिश ने किसानों को भी असमंजस में डाल दिया है। अचानक बदले मौसम से जहां मटर की फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है, वहीं गेहूं, सरसों और आम की फसलों के लिए यह बारिश लाभकारी मानी जा रही है। किसानों का कहना है कि बारिश से खेतों में नमी बढ़ी है, जिससे गेहूं की फसल को मजबूती मिलने की उम्मीद है। सरसों की फसल को भी इससे फायदा पहुंच सकता है।
आम के बागानों के लिए भी यह बरसात फायदेमंद बताई जा रही है, क्योंकि इससे पेड़ों को जरूरी नमी मिलती है। हालांकि मटर की फसल में अधिक नमी होने से उत्पादन प्रभावित होने की चिंता बनी हुई है।
मौसम विभाग के विशेषज्ञ डॉ. पीएल त्रिपाठी के अनुसार अगले 24 घंटे में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में किसानों को सजग रहने की जरूरत है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।