{"_id":"69341ade096e729a9a01fcdf","slug":"video-banda-farmers-upset-over-not-getting-urea-blocked-the-banda-fatehpur-road-2025-12-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"बांदा: यूरिया न मिलने से नाराज किसानों ने बांदा-फतेहपुर मार्ग किया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बांदा: यूरिया न मिलने से नाराज किसानों ने बांदा-फतेहपुर मार्ग किया जाम
मांग के अनुरूप यूरिया खाद न मिलने से नाराज किसानों ने प्रदर्शन करते हुए बांदा-फतेहपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब 30 मिनट तक बड़ी संख्या में किसान प्रदर्शन करते रहे। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाकर जाम खत्म कराया। रबी फसल के पलेवा का समय चल रहा है। किसानों ने खेतों में सिंचाई कर छोड़ दिया है। फसलों के बेहतर उत्पादन के लिए किसान खेतों में यूरिया खाद की छिड़काव करना चाहते हैं लेकिन यूरिया है कि समितियों से मिलती ही नहीं। वहीं निजी दुकानों में यूरिया महंगे दामों पर बेची जा रही है। इससे किसान परेशान है।
शनिवार को कस्बे के दक्षिणी सहकारी समिति में खाद के लिए सुबह से बड़ी संख्या में किसान जुटे। किसान रामबली, शिवमोहन, जानकी, बृजभूषण आदि ने बताया कि खाद के लिए उन्होंने समिति की पासबुक गुरुवार को जमा की थी। शुक्रवार को खाद वितरण का आश्वासन मिला था लेकिन खाद नहीं मिली। किसानों ने कहा कि समिति में यूरिया की खेप कम आई और किसान की संख्या ज्यादा होने से बड़ी संख्या में किसान खाद से वंचित रह गए। कहा कि समय से यूरिया नहीं मिली तो फसल को नुकसान होगा। देर तक इंतजार करने के बाद भी जब खाद नहीं मिली तो गुस्साए किसानों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।
बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया और किसानों को खाद वितरण का आश्वासन दिया। वहीं समिति के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि 1000 बोरी यूरिया खाद आई थी, जिसे खाता धारकों को वितरित की जाएगी। कहा यूरिया की बढ़ती मांग को देखते हुए डिमांड भेजी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।