{"_id":"6901e7faf6d9de848a087e13","slug":"video-video-brabka-sa-sabhalga-ayathhaya-ka-yatayata-14-kasa-parakarama-ka-tharana-tana-thana-rahaga-dayavarajana-2025-10-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: बाराबंकी से संभलेगा अयोध्या का यातायात, 14 कोसी परिक्रमा के दौरान तीन दिन रहेगा डायवर्जन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: बाराबंकी से संभलेगा अयोध्या का यातायात, 14 कोसी परिक्रमा के दौरान तीन दिन रहेगा डायवर्जन
अयोध्या में 30 अक्टूबर से शुरू होने वाली 14 कोसी परिक्रमा को लेकर बाराबंकी प्रशासन ने पहले से ही यातायात व्यवस्था संभाल ली है। अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना को देखते हुए वहां का यातायात बाराबंकी से ही नियंत्रित किया जाएगा। मंगलवार से प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। परिक्रमा के दौरान तीन दिन तक भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा।
लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को बाराबंकी की सीमा से ही रोक दिया जाएगा। इन वाहनों को चौपुला तिराहे से बहराइच राजमार्ग की ओर मोड़ दिया जाएगा ताकि अयोध्या की ओर कोई भारी वाहन प्रवेश न कर सके। यह व्यवस्था केवल बड़े वाहनों के लिए लागू होगी, छोटे वाहनों को सामान्य रूप से जाने दिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार परिक्रमा के दौरान अयोध्या की सीमाओं पर भीड़ और जाम की संभावना के चलते यह निर्णय लिया गया है। बाराबंकी से लेकर टिकैतनगर, हैदरगढ़, असंद्रा और रामसनेहीघाट मार्गों पर भी निगरानी रखी जाएगी। पुलिस टीमें प्रमुख स्थानों पर तैनात की जा रही हैं ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
अधिकारियों ने बताया कि अयोध्या की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर यातायात व्यवस्था बाराबंकी से ही नियंत्रित की जाएगी। तीन दिन तक लागू रहने वाले इस मार्ग परिवर्तन से अयोध्या में परिक्रमा के दौरान होने वाली भीड़ को संभालने में मदद मिलेगी।
पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों और परिवहन संचालकों से अपील की है कि वे परिक्रमा के दौरान अयोध्या की दिशा में यात्रा न करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। श्रद्धालुओं से भी अनुरोध किया गया है कि वे पुलिस के निर्देशों का पालन करें जिससे यात्रा सुगम और सुरक्षित रह सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।