{"_id":"68f07158b49ed8278202c54d","slug":"video-video-canava-aayaga-para-bhaugdhaka-thagavajaya-saha-bl-vatara-lsata-ka-safata-kapa-thana-ma-aakhara-kaya-aapatata-ha-2025-10-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: चुनाव आयोग पर भड़के दिग्विजय सिंह, बोले - “वोटर लिस्ट की सॉफ्ट कॉपी देने में आखिर क्या आपत्ति है?”","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: चुनाव आयोग पर भड़के दिग्विजय सिंह, बोले - “वोटर लिस्ट की सॉफ्ट कॉपी देने में आखिर क्या आपत्ति है?”
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आयोग ने आज तक राहुल गांधी सहित किसी भी विपक्षी दल के सवालों का सही जवाब नहीं दिया है। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि वर्ष 2003 से अब तक बिहार में जो मतदाता वोट देते आए हैं, ऐसे लगभग 65 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा चुके हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि वोटर लिस्ट की सॉफ्ट कॉपी देने में आखिर क्या आपत्ति है, चुनाव आयोग क्यों नहीं उपलब्ध करा रहा है।
बुधवार को रामनगर के बुढ़वल चौराहे स्थित नव-निर्मित भवानी पैलेस के उद्घाटन अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वे देश की मतदाता सूची की सॉफ्ट कॉपी इसलिए चाहते हैं ताकि यह जांचा जा सके कि कहीं किसी व्यक्ति का नाम एक से अधिक बार या अलग-अलग पहचान के साथ तो दर्ज नहीं है। उन्होंने चुनाव आयोग से पारदर्शिता की मांग करते हुए कहा कि लोकतंत्र में निष्पक्षता सर्वोपरि होनी चाहिए।
इससे पूर्व उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर भवानी पैलेस का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भवानी पैलेस के स्वामी सोमवार सिंह, रानी मृणालिनी सिंह, कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह, भाजपा के पूर्व विधायक शरद अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी, चेयरमैन रामशरण पाठक एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख ज्ञानू सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।