{"_id":"69357798ae2afa9bf504eb89","slug":"video-video-saugdhaka-hathasa-daugdhha-ghata-taka-naha-mal-eblsa-bb-pata-ka-mata-jal-asapatal-ma-hagama-2025-12-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: सड़क हादसा: डेढ़ घंटे तक नहीं मिली एंबुलेंस, बाबा–पोते की मौत, जिला अस्पताल में हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: सड़क हादसा: डेढ़ घंटे तक नहीं मिली एंबुलेंस, बाबा–पोते की मौत, जिला अस्पताल में हंगामा
बाराबंकी के देवा चिनहट रोड पर बरेठी गांव के पास रविवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार बाबा और पोते की मौत हो गई। तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस पर कॉल किया, पर एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। लोगों ने एक पिकअप वाहन की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान लखनऊ के विभूति खंड निवासी रामस्वरूप (55 ) और उनके पोते आयुष यादव (20) के रूप में हुई है। आयुष बाराबंकी के बेलहरा के पास स्थित एक कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र थे। रविवार को रामस्वरूप उसे परीक्षा दिलाने बाराबंकी लेकर आए थे और वापस लखनऊ लौटते समय हादसा हुआ।
परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस समय पर न पहुंचने और जिला अस्पताल में इलाज में देर होने के कारण दोनों की जान नहीं बच सकी। जिला अस्पताल में परिजनों ने हंगामा किया। सूचना पर सीओ सिटी संगम कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया। हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।