{"_id":"6922c5e68716db422a030ba2","slug":"bareilly-bulldozer-roared-in-bareilly-action-taken-against-maulana-tauqeer-s-close-aide-2025-11-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bareilly: बरेली में गरजा बुलडोजर, मौलाना तौकीर के करीबी पर गिरी गाज!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly: बरेली में गरजा बुलडोजर, मौलाना तौकीर के करीबी पर गिरी गाज!
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Sun, 23 Nov 2025 01:59 PM IST
Link Copied
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के सात बुलडोजरों ने शनिवार को कॉलोनाइजर मोहम्मद आरिफ के रसूख को रौंद डाला। पीलीभीत बाइपास रोड पर उसके बरातघर फ्लोरा गार्डन के बगल में बने गारमेंट व इंटीरियर डेकोरेशन के तीन मंजिला शोरूम, जिम और जगतपुर रोड पर ढाई साल पहले बनी 16 दुकानों वाली अवैध मार्केट को ध्वस्त कर दिया। मोहम्मद आरिफ 26 सितंबर को शहर में हुए बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा का करीबी है। बीडीए ने आरिफ के दो बरातघरों फहम लॉन, फ्लोरा गार्डन और स्काई लार्क होटल को पिछले महीने ही सील कर दिया था। पर्याप्त पुलिस बल, पीएसी और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बीडीए के बुलडोजर शनिवार सुबह 11 बजे मौके पर पहुंचे। शोरूम व मार्केट की दुकानों को खाली कराया गया। इसके बाद दोनों जगह सात बुलडोजर गरजे। करीब आठ घंटे तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चली।पुलिस टीम ने इलाके को चारों ओर से अपने घेरे में ले लिया, फिर एडीएम सिटी सौरभ दुबे की अगुवाई में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई। कार्रवाई के दौरान पीलीभीत रोड पर जाम भी लगता रहा। जगतपुर मार्ग पर स्थित दुकानों को तोड़ने से पहले पुलिस ने सड़क के दोनों किनारों पर लगे बिजली के खंभों में रस्सी बांधकर आवागमन रोक दिया था। शाम तक आलीशान इमारतों की जगह मलबे का ढेर लग गया।फ्लोरा गार्डन स्थित गारमेंट शोरूम की मजबूती के सामने बीडीए के तीन बुलडोजर हांफते नजर आए। शाम तक पुरजोर कोशिश के बाद भी वह उसे टस से मस नहीं कर सके। अब रविवार को पोकलेन मशीन से उसे गिराने का दावा किया जा रहा है। कॉलोनाइजर आरिफ के बरातघर फ्लोरा गार्डन के बगल वाले हिस्से में शानदार शोरूम बनाया गया है, जिसमें इन दिनों नामी गारमेंट कंपनी का स्टोर संचालित था। पुलिस व बीडीए की टीम ने सुबह ही स्टोर मालिक को इसे खाली करने के लिए कह दिया था। यूं तो कुछ दिन पहले ही इमारत गिराने का नोटिस दिया जा चुका था। शनिवार को जब कार्रवाई शुरू हुई तो स्टोर से बचा खुचा माल बाहर निकालने की होड़ मच गई। बीडीए की टीम ने इस शोरूम को तोड़ने के लिए एक के बाद एक करके तीन बुलडोजर लगाए। मजदूरों ने अलग से बरातघर व शोरूम की दीवारों पर घन व हथौड़े बजाए। बावजूद शोरूम को गिराया नहीं जा सका। इस दौरान जगतपुर की मार्केट पर पोकलेन मशीन चलती रही और शाम से पहले ही मार्केट की सभी 16 दुकानें गिरा दीं। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को शोरूम पर भी पोकलेन मशीन ही लगाई जाएगी। अधिकतम दो घंटे में शोरूम को तोड़ने का प्रयास किया जाएगा। नक्शे के विपरीत बने आरिफ के अन्य व्यावसायिक भवन भी ढहाए जाएंगे। बीडीए के संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार को आरिफ के शोरूम और 16 दुकानों को ढहाने के लिए सात बुलडोजर लगाए गए थे। दुकानें तो ढह गईं, पर शोरूम का कुछ हिस्सा रह गया। शाम छह बजे कार्रवाई रोक दी गई। अभी शोरूम का काफी हिस्सा टूटने से रह गया है, जिस पर रविवार को फिर बुलडोजर गरजेगा। नक्शे के विपरीत बने आरिफ के अन्य व्यावसायिक भवन भी ढहाए जाएंगे। इनमें फहम लॉन, फ्लोरा गार्डन और स्काई लार्क होटल शामिल हैं। बीडीए के संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने बताया कि जगतपुर की सभी 16 दुकानें नाले-सड़क की जमीन पर अवैध रूप से बनी थीं। इनको ध्वस्त करने का आदेश वर्ष 2024 में और पीलीभीत मार्ग स्थित शोरूम के ध्वस्तीकरण का आदेश 2022 में हुआ था। महीने भर पहले इन्हें सील किया गया था। नक्शा पास कराए बिना ही दोनों निर्माण कराए गए थे। नोटिस देकर सुनवाई का अवसर दिया गया। नोटिस का कोई जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।