Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Bijnor News
›
Bijnor: Flood affected people protest against the government and administration in the tehsil, appeal for help
{"_id":"689c3be5600d90de7401563e","slug":"video-bijnor-flood-affected-people-protest-against-the-government-and-administration-in-the-tehsil-appeal-for-help-2025-08-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bijnor: बाढ़ प्रभावित लोगों का शासन-प्रशासन के खिलाफ तहसील में प्रदर्शन, मदद की लगाई गुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: बाढ़ प्रभावित लोगों का शासन-प्रशासन के खिलाफ तहसील में प्रदर्शन, मदद की लगाई गुहार
डिंपल सिरोही
Updated Wed, 13 Aug 2025 12:46 PM IST
बिजनौर जिले के धामपुर तहसील परिसर में बुधवार को कई गांवों के बाढ़ प्रभावित लोगों ने शासन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि उनके घरों में अभी भी कई-कई फीट पानी भरा हुआ है लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा जो राशन सामग्री बाटी जा रही है उसमें भी खेल हो रहा है। गांव निवासी ओमवती, रेनू,राखी, कमलेश ,विनोद, बेबी ,किरण, रूपा, निक्की ,आशा, विकास, आदि का कहना है कि गांव में कुछ लोग ऐसे हैं । जिन्हें कई कई बार राशन मिल चुका हैं। बहुत से ऐसे ग्रामीण हैं जिन्हें मांगने के बाद भी अभी तक राशन नहीं मिल पाया है।
पिछले एक सप्ताह से उनके घरों में अभी भी कई-कई फीट बाढ़ का पानी भरा हुआ है । प्रशासन द्वारा बाढ़ के पानी की निकासी के लिए गांव का भ्रमण कर एक सप्ताह बाद भी पानी निकासी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों में असंतोष है।
आरोप है कि गांव के प्रधान ने अपनी जाति के लोगों को सरकार से मिली राशन कीटों का वितरण किया है। बाकी अन्य जाति के लोग वंचित रह गए हैं। राशन दिलाने की मांग को लेकर उन्होंने मंगलवार को भी गांव में प्रदर्शन किया था। सामग्री सभी को मिले इसी मांग को लेकर वह धामपुर तहसील में एकत्रित हुए हैं। प्रधान ने लगे आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार से सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ सभी बाढ़ प्रभावित लोगों को उपलब्ध कराने की मांग की है।
अन्यथा की स्थिति में वह इस मामले को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। उधर एसडीएम रीतू रानी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है।वह जांच कर कर सभी प्रभावित लोगों की मदद करने का प्रयास करेंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।