Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Chandauli News
›
VIDEO : In Chandauli, when people chased him shouting thief-thief the young man went into the drain and slept after two hours of effort
{"_id":"67b5c6e0f8d8e665620ad1d7","slug":"video-in-chandauli-when-people-chased-him-shouting-thief-thief-the-young-man-went-into-the-drain-and-slept-after-two-hours-of-effort","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चंदौली में लोगों ने चोर-चोर कह दौड़ाया तो नाले में घुसकर सो गया युवक, दो घंटे बाद की मशक्कत के बाद पुलिस ने निकाला बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चंदौली में लोगों ने चोर-चोर कह दौड़ाया तो नाले में घुसकर सो गया युवक, दो घंटे बाद की मशक्कत के बाद पुलिस ने निकाला बाहर
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा बाजार पुलिस चौकी के समीप कसाब महाल में मंगलवार की रात लोगों ने चोर-चोर का शोर मचाते हुए एक युवक को दौड़ा लिया। जिसके बाद युवक पास के ही गहरे नाले में छिप गया और अंदर सो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे को बाहर बुलाने काफी प्रयास किया । युवक बाहर नहीं आया। बाद में पुलिस के निर्देश पर दो लोग नाले में उतरे, करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाले से युवक का बाहर निकाला जा सका। इसके बाद पुलिस युवक को अपने साथ कोतवाली ले गई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि कूड़ा बाजार पुलिस चौकी के समीप शालीमार कटरा के समीप एक बाइक चेन से बंधी खड़ी थी । बताया कि एक युवक ने चेन को तोड़ दी और बाइक लेकर जा रहा था । इस बीच लोगों ने चोर-चोर करके हल्ला मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद युवक बाइक छोड़कर नाले में घुसकर छिप गया। बताया कि युवक उसमें सो गया। युवक के नाले में छिपते ही वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई । सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने युवक को बाहर बुलाने का प्रयास किया वह बाहर नहीं आया । इसके बाद पुलिस ने दो युवकों को नाले में उतारा। कड़ी मशक्कत के बाद युवक नाले से बाहर निकलकर आया। इसके बाद पुलिस उसे अपनी गाड़ी में बैठकर कोतवाली ले गई । इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं प्रतीत हो रही थी। लोगों के हल्ला मचाने वह नाले में छिप गया था। युवक को बाहर निकालने के बाद उसका मेडिकल कराया गया बाद में उसे छोड़ दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।