{"_id":"678ba41084c8911c160f3567","slug":"video-leaflet-handed-over-demanding-build-six-lanes-instead-four-lanes-citizens-met-xen-of-pwd","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : फोर की बजाए सिक्स लेन बनाने की मांग को लेकर सौंपा पत्रक, PWD के एक्सईएन से मिले नगरवासी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : फोर की बजाए सिक्स लेन बनाने की मांग को लेकर सौंपा पत्रक, PWD के एक्सईएन से मिले नगरवासी
पड़ाव से गोधना चौराहे तक बन रहे सिक्स लेन के तहत नगर में फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है। इससे नगर के कुछ लोगों में नाराजगी है। फोरलेन बनने से नाराज कुछ लोगों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन से मिला। इस दौरान उन्होंने पत्रक सौंपकर नगर में भी सिक्स लेन बनवाने की मांग की। इसके पूर्व वे सुभाष पार्क पर एकत्र हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचे। नगरवासियों का कहना था कि नगर में जाम की समस्या बहुत जटिल है। यहां या तो सड़क को चौड़ी कर या फ्लाई ओवर बनाकर जाम से निजात दिलाई जा सकती है। बावजूद इसके सिक्स लेन को नगर में फोर लेन में तब्दील कर दिया गया है। वहीं फ्लाई ओवर की योजना खटाई में डाल दी गई है। यह नगरवासियों के साथ अन्याय है। नगर की जनसंख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। बावजूद इसके सड़क को कम चौड़ी बनाना समझ के परे हैं। कहा कि विभाग के पास जमीन की कमी नहीं है। जीटी रोड के डिवाइडर के दाहिने तरफ 110 फीट व बाएं तरफ 110 फीट पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन है जिस पर निर्माण कराया जा सकता है। शासन से अनुरोध है कि इस विभागीय जमीन पर भी निर्माण की अनुमति दी जाए या कम से कम सर्विस लेन बनाने की अनुमति तो अवश्य दी जाए। सिक्स लेन के निर्माण से जो भी विस्थापित होने वाले व्यापारियों को अलग से दुकानें बनाकर दी जाएं। नगरवासियों से पत्रक लेने के बाद पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि तय नक्शे के अनुसार लेन का निर्माण कराया जा रहा है। वर्तमान में विभागीय स्तर पर इसमें फेरबदल नहीं किया जा सकता है। प्रतिनिधिमंडल में एड. संतोष पाठक, योगेश अब्भी, सोनू सिंह, पवन सिंह, आशीष मिश्रा, अंशू चतुर्वेदी, चंद्रभूषण मिश्रा, नितेश, अजीत पटेल, विप्लव यादव, आसिफ आलम, सरफराज, संजय सिंह, अभय कुमार सिंह आदि रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।