{"_id":"677d1dcf0c002020060aa612","slug":"video-tehsil-bar-association-elections-in-aliganj-of-etah-president-and-general-secretary","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : एटा के अलीगंज में तहसील बार एसोसिएशन चुनाव, ये बने अध्यक्ष और महामंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : एटा के अलीगंज में तहसील बार एसोसिएशन चुनाव, ये बने अध्यक्ष और महामंत्री
एटा के अलीगंज में तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को सुबह 10 से 2 बजे तक मतदान कराया गया। तीन बजे मतगणना कराई गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर शेष कुमार तिवारी को 57 मत मिले, वहीं उनके प्रतिद्वंदी बीके अवस्थी को 24 मत प्राप्त हुए। 30 वोटों से शेष कुमार तिवारी अध्यक्ष पद पर विजय घोषित किए गए। सचिव पद पर प्रमोद कुमार सक्सेना को 36 मत, महेंद्र सिंह शाक्य को 31, शिवपाल सिंह यादव 6 तथा संतोष कुमार यादव को आठ मत प्राप्त मिले । सचिव पद पर भी एक मत निरस्त पाया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बृजेश कुमार शाक्य तथा केपी सिंह, सह सचिव पद पर सुशील कुमार शाक्य, पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर शैलेंद्र सिंह, वरिष्ठ सदस्य पर राकेश चंद दीक्षित, राधेश्याम संत ,जय कुमार शाक्य, नरेंद्र पाल सोलंकी, आनंद कुमार शाक्य, कनिष्ठ सदस्य पद पर अरुण कुमार शाक्य, शिवांग दुबे, प्रशांत सक्सैना, संजय यादव, अखिलेश यादव, राघव सिंह, राघवेंद्र सिंह, निखिल शाक्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए । नव निर्वाचित अध्यक्ष शेष कुमार तिवारी ने कहा अधिवक्ताओं का हित सर्वोपर रहेगा बार और बेंच का सामंजस बना रहे इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा अधिवक्ता साथी के लिए हमेशा तैयार हूं। नवनिर्वाचित सचिव प्रमोद कुमार सक्सेना ने कहा साथी अधिवक्ताओं ने जो दायित्व मुझे दिया है उसे पर पूरी तरह से खरा उतरूंगा। चुनाव प्रक्रिया एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष बलवीर सिंह राठौड़, निर्वाचन अधिकारी रामेंद्र पाल पांडे, सह निर्वाचन अधिकारी केशव सिन्हा तथा जगदीश सिंह वर्मा की देखरेख में मतदान तथा मतगणना कराई गई। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक निर्दोष सिंह सेंगर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।