{"_id":"66f967bb7daa814b28037ab3","slug":"video-health-camp-organized-in-ghazipur-118-patients-got-themselves-examined-doctors-gave-advice","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : गाजीपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,118 मरीजों ने कराई जांच, चिकित्सकों ने दिया परामर्श","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : गाजीपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,118 मरीजों ने कराई जांच, चिकित्सकों ने दिया परामर्श
गाजीपुर में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न बीमारियों के 118 मरीजों ने उपचार कराकर दवा ली। इसमें बुखार, सर्दी-खांसी, बीपी, मधुमेह सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज इलाज के लिए पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने एक- एक करके मरीजों का उपचार करने के साथ उन्हें आवश्यक परामर्श भी दिया।
सीएचसी प्रभारी अधीक्षक डॉ. अवधेश प्रसाद ने कहा कि अमर उजाला फाउंडेशन की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। सामाजिक सरोकार के कार्य में अमर उजाला फॉउंडेशन हमेशा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करता है। स्वास्थ्य में रक्तदान शिविर की बात हो अथवा शिक्षा के क्षेत्र हमेशा अहम योगदान के लिए आगे रहता है। सुबह दस बजे से शिविर का शुभारंभ हुआ। बुखार व सिर दर्द के सबसे ज्यादा मरीज उपचार के लिए पहुंचे थे। वहीं बदन दर्द, पेट दर्द, दांत व कान संबंधित मरीजों ने भी उपचार कराया। डा. मलिक इमरान ने जांच व परामर्श के साथ मरीजों को सलाह दी कि बरसात के मौसम में सावधानी बरतें। इन दिनों सभी पूरी बांह का कपड़ा पहन कर रहें, जिससे मच्छर न काटे। पानी का सेवन उबालकर ही करें। बासी भोजन से दूर रहें। अगर आरओ का पानी है तो उसका सेवन कर सकते हैं। साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल चिकित्सक के पास जाएं और उपचार कराएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।