{"_id":"694d26bd66d1b7285a0e2c05","slug":"video-video-katharaya-vathasha-rajaya-matara-bl-bgalthasha-mamal-para-bharata-sarakara-ka-para-najara-2025-12-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री बोले -बांग्लादेश मामले पर भारत सरकार की पूरी नजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री बोले -बांग्लादेश मामले पर भारत सरकार की पूरी नजर
नेहरू स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का रविवार को भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एवं गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह रहे। समापन अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन भी सुना। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने देश–विदेश से जुड़े कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी।
बांग्लादेश की स्थिति पर जताई चिंता
विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस पर लगातार नजर बनाए हुए है। मंत्री ने कहा, “बांग्लादेश की हाई कमीशन से सरकार की बातचीत हुई है। जो भी घटनाएं सामने आ रही हैं, उन पर कार्रवाई होगी और रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।”
विजय माल्या और नीरव मोदी पर बयान
विजय माल्या और नीरव मोदी के सवाल पर मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कौन क्या करता है, इसकी जिम्मेदारी वह नहीं लेते। उन्होंने कहा, “आज देश और जनता सब जानती है कि देश के लिए कौन काम कर रहा है और किसने देश को लूटा। हमारी सरकार को ऐसे लोगों की परवाह नहीं है। हमारा लक्ष्य देश को आगे ले जाना है। देश की आंतरिक सुरक्षा और विकास हमारी प्राथमिकता है।” मंत्री ने आगे कहा कि कार्रवाई के डर से ही ऐसे लोग देश छोड़कर भागे हैं। “एक बड़े आतंकवादी को देश में लाया गया है। ऐसे हर व्यक्ति को भारत लाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
प्रेरणा स्थल के लोकार्पण पर बोले मंत्री
प्रेरणा स्थल के लोकार्पण को लेकर मंत्री ने कहा कि इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
उन्होंने कहा, “प्रेरणा स्थल समाज को आगे बढ़ाने वाले महापुरुषों के सम्मान का प्रतीक है। राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले महान व्यक्तित्वों की प्रतिमाएं वहां स्थापित की गई हैं। यह स्थल आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा और संघर्ष व समर्पण का संदेश देगा।”
कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों, आयोजकों और बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। सांसद खेल महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर स्थानीय स्तर पर भी सराहना की गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।