{"_id":"69160d340fe107718c06278c","slug":"video-excavation-on-both-sides-of-dhobin-pulia-has-narrowed-road-making-commuting-difficult-2025-11-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"धोबिन पुलिया के दोनों ओर खोदाई से रास्ता संकरा, आवागमन मुश्किल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धोबिन पुलिया के दोनों ओर खोदाई से रास्ता संकरा, आवागमन मुश्किल
अमृत योजना से जल निगम भूमिगत पाइप लाइन डालने का काम करा है। गुरुवार को जल निगम के ठेकेदार ने धोबिन पुलिया के दोनों ओर खोदाई कराई, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही। खोदाई से रास्ता संकरा होने से जाम लग रहा। वहीं, धीमी गति से कार्य होने से अब तक पूरा नहीं हो पाया है। डाली गईं भूमिगत पाइप लाइन की टेस्टिंग कई बार फेल हो चुकी है।
दो साल पहले जल निगम की ओर से अमृत पेयजल योजना का कार्य शुक्लागंज में शुरू कराया गया, लेकिन न तो शहरी क्षेत्र का काम पूरा हो सका और न ही ग्रामीण क्षेत्र का। अभी 40 फीसदी कार्य अधूरा पड़ा है, जिसमें ज्यादातर कार्य भूमिगत पाइप लाइन डालने का है। कार्य 2025 दिसंबर में पूरा करना था लेकिन इस बार भी कार्य पूरा होता नहीं दिख रहा। वहीं, सहजनी तिराहा, मरहला चौराहा, राजधानी मार्ग, आजाद नगर समेत अन्य कई जगहों पर भूमिगत पाइप लाइन की टेस्टिंंग का कार्य फेल हो चुका है। इन स्थानों पर पुन: कार्य कराया जा रहा है। धोबिन पुलिया मार्ग के दोनों ओर गुरुवार को मुख्य मार्ग की खोदाई कर दी गई जिससे मार्ग सकरा हो गया है, जिससे सुबह और शाम जाम लगने के कारण राहगीर परेशान है। जल निगम के एई सुनील कुमार ने बताया कि खोदाई कार्य जल्द खत्म कराया जाएगा। ठेकेदार को तेजी से कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।