{"_id":"67487e690ca8eeaf530c6de6","slug":"video-kaca-bhara-adara-19-karakata-tarafa-ma-vatharabha-ka-sathha-sharaaata-tashhara-sarayavasha-na-jaugdha-shataka","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कूच बिहार अंडर-19 क्रिकेट ट्रॉफी में विदर्भ की सधी शुरुआत, तुषार सूर्यवंशी ने जड़ा शतक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कूच बिहार अंडर-19 क्रिकेट ट्रॉफी में विदर्भ की सधी शुरुआत, तुषार सूर्यवंशी ने जड़ा शतक
तुषार सूर्यवंशी के शतक और श्री चौधरी के नाबाद 60 रन की पारी के दम पर कूच बिहार अंडर-19 क्रिकेट ट्रॉफी में पहले दिन विदर्भ ने 90 ओवर में पांच विकेट खोकर 247 रन बनाए।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम का पहला विकेट 13 रन पर सर्वेश इखानकर (3) का गिरा। उन्हें अंकुर शर्मा की गेंद पर भावी शर्मा ने कैच लपका। इसके बाद आए तुषार सूर्यवंशी ने देवांश ठक्कर के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए 50 रन के पार पहुंचाया। 98 रन के स्कोर पर देवांश ठक्कर (41) कृष्ण कुमार सिंह की गेंद पर भावी शर्मा को कैच दे बैठे।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्री चौधरी ने तुषार का साथ देते हुए संभलकर खेलना शुरू किया। दोनों ने यूपी के गेंदबाजों की गेंदों पर मैदान के चारों ओर रन बनाए। इस बीच तुषार ने अपना शतक पूरा दिया। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 150 रन के पार पहुंचाया, साथ ही श्री चौधरी ने अपना अर्द्धशतक भी पूरा किया। अक्षु बबेजा ने तुषार सूर्यवंशी (101) को एलबीडब्ल्यू कर दोनों की साझेदारी तोड़ी। अक्षु बबेजा ने विदर्भ को चौथा झटका श्रेयांश (1) को भी एलबीडब्लू कर दिया, उस समय विदर्भ का स्कोर 188 रन था। पांच रन ही और जुड़ पाए थे, कि इकनूर (0) को भावी शर्मा ने कार्तिकेय सिंह के हाथों कैच करवाकर विदर्भ का पांचवां विकेट गिराया। गेंदबाजी में यूपी की ओर से अक्षु बबेजा ने दो, कृष्ण कुमार सिंह, अंकुश शर्मा और भावी शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।