Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Lalitpur News
›
In Lalitpur, a speeding car with MLA written on it ran over twenty-two passengers, killing one; angry villagers created a ruckus.
{"_id":"6978893e814af5850a05f5d8","slug":"video-in-lalitpur-a-speeding-car-with-mla-written-on-it-ran-over-twenty-two-passengers-killing-one-angry-villagers-created-a-ruckus-2026-01-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"ललितपुर में विधायक लिखी तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ललितपुर में विधायक लिखी तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा
विधायक लिखी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारकर रौंद दिया। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायलों को नाजुक हाल में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम बरखेरा निवासी 18 वर्षीय शिवेन्द्र यादव सोमवार की रात को गांव से सुंदरकांड में शामिल होकर सड़क के पास बने अपने घर जा रहा था। बाइक पर गांव के ही 20 वर्षीय अनुज व 45 वर्षीय शंकर बैठ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार भाग रही कार जिस पर विधायक लिखा ने तीनों युवकों को बाइक सहित टक्कर दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने शिवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दोनों घायलों को झांसी मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया। घटना के बाद गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया और वह प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया। ग्रामीणों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोग शांत हुए। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दुर्घटना के बाद जब उन्होंने कार को रोका तो उसमें सवार लोगों ने रिवाल्वर लहराकर डराया। उन्होंने यह भी बताया कि विधायक लिखी कार श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री और महरौनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक मनोहर लाल पंथ की है और उसमें उनका पुत्र सवार था। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारने वाली कार राज्यमंत्री की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।