शनिवार को यूपी के डीजीपी ओपी सिंह मेरठ पहुंचे और वहां उन्होंने पुलिस लाइन में क्राइम ब्रांच के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। उसके बाद ट्रैफिक पुलिस की ट्रेमो एंजिल का भी डीजीपी ओपी सिंह ने शुभारंभ किया। समारोह के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओपी सिंह ने साफ शब्दों में महकमें को संदेश दिया कि अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए। डीजीपी ओपी सिंह ने ये भी कहा कि पिछले एक साल में यूपी में माहौल में सुधार आया है और इसमें मेरठ जोन सबसे सफल रहा। डीजीपी ने चेतावनी भरे लहजे में ये भी कहा कि अगर किसी पुलिसकर्मी या अधिकारी ने लापरवाही बरती तो उनपर सीधी कार्रवाई की जाएगी।
Next Article