यूपी के मुरादाबाद के बिलारी तहसील में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिसाल पेश करते हुए एक गाय की जान बचाई। जिस वक्त हर ओर बीफ और मुस्लिम मुद्दा बने हुए हैं उस वक्त में मुरादाबाद से आई ये खबर समाज के उस तबके लिए सबक है जो सिर्फ, नफरत फैलाने में जुटा रहता है।
Next Article