{"_id":"696f48ec98144220a6017adb","slug":"video-video-rayabralgaga-ekasaparasava-ka-bgal-nahara-patara-katana-sa-dab-80-bgha-gaha-ka-fasal-2026-01-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video: रायबरेली...गंगा एक्सप्रेसवे के बगल नहर पटरी कटने से डूबी 80 बीघे गेहूं की फसल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: रायबरेली...गंगा एक्सप्रेसवे के बगल नहर पटरी कटने से डूबी 80 बीघे गेहूं की फसल
यूसुफपुर गांव के किसानों के सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया। गंगा एक्सप्रेसवे के बगल नहर पटरी कटने से गेहूं की फसल जलमग्न होने पर आक्रोशित किसानों ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। किसानों ने सामूहिक रूप से एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा।
नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की। किसानों का कहना है कि गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान नहर पर बनाए गए पुल और उसकी पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। मरम्मत न होने के कारण नहर का पानी उफनाकर खेतों में भर गया। इससे करीब 200 बीघे क्षेत्र में खड़ी गेहूं की फसल प्रभावित हुई। ग्रामीणों के मुताबिक 80 बीघे फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है।
ग्रामीण नरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, रामखेलावन, कुशमा, सरजू देवी, भोलाशंकर, सुंदर, फुला देवी, बबली, मीना, रामचरन, पीर मोहम्मद, राजेंद्र और किरन सहित अन्य किसानों ने बताया कि खेतों में अभी भी पानी भरा हुआ है। नहर पटरी की मरम्मत न होने से स्थिति लगातार बिगड़ रही है। हर दिन नुकसान बढ़ता जा रहा है। किसानों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो नहर विभाग ने ध्यान दिया और न ही गंगा एक्सप्रेसवे की निर्माण इकाई ने कोई ठोस कदम उठाया।
खेतों से पानी निकालने की व्यवस्था नहीं कराई गई। इससे किसानों की मेहनत और लागत दोनों बर्बाद हो गई। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि गेहूं की फसल ही उनकी सालभर की उम्मीद होती है। बीज, खाद, सिंचाई और मजदूरी पर भारी खर्च हुआ है। फसल नष्ट होने से परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने संयुक्तरुप से प्रार्थना पत्र देकर नष्ट हुई फसल का आकलन कराकर तत्काल मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। किसानों ने गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण इकाई और नहर विभाग दोनों से मुआवजा दिलाने की मांग रखी। एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी ने किसानों की बात सुनी। उन्होंने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया। हल्का लेखपाल को मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।